खरीक. खैरपुर पंचायत फरीदपुर गांव में मंगलवार की दोपहर अचानक भीषण आग लगने से एक बच्ची आग में झुलस कर मर गयी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते 15 लोगों का ईंट-खपरैल, चदरा और टटिया का घर जल कर राख हो गया. जानकारी मिलते ही पूर्व जिप विजय कुमार मंडल घटना स्थल पहुंच कर घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस-प्रशासन को दी. ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. घटना की सूचना मिलने पर खरीक सीओ अनिल भूषण, थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर नरेश कुमार, बीडीओ राजीव रंजन कुमार दो दमकल गाड़ी के साथ स्थल पर पहुंचे. दमकल की टीम ने तीन घंटे बाद आग पर पूर्णतः काबू पाया. अगलगी में विरंची मंडल, ज्योतिष मंडल, समल मंडल, अनिल मंडल, ओपन मंडल, सुभाष मंडल, फेकन मंडल, अमरजीत मंडल, जमादार मंडल, सुधीर मंडल, श्यामलाल मंडल, चंपा देवी समेत 15 लोगों का घर व घर में रखा सारा सामान पूरी तरह जल कर राख में तब्दील हो गया. इस घटना में विरंची मंडल कीपुत्री ऋषिका कुमारी (4) आग की चपेट में आने से जिंदा जल गयी. पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. मां लीला कुमारी ने बताया कि बच्ची जान बचाने के लिए घर के अंदर चली गयी. घर के अंदर आग की लपटें उठ रही थी. आग की लपटों की चपेट में आने से मेरी बेटी जिंदा जल गयी. मैं अपने दो छोटे-छोटे बच्चों को लेकर भागने में सफल रही. तीसरी बच्ची को मैं नहीं बचा पायी. घटना के समय परिवार व समाज के अधिकतर लोग खेतों में फसल कटनी करने गये थे. गांव में बहुत कम लोग थे. सभी पीड़ित परिवार खेतिहर मजदूर हैं. सभी लोग दियारा गये थे. घटना की जानकारी मिली तो सभी लोग घर पहुंचे, लेकिन काफी देर हो चुकी थी. पीड़ित परिवार ने बताया कि शरीर पर पहना कपड़ा छोड़ कर कुछ भी नहीं बचा. सभी लोग खुले आसमान के नीचे आ गये. इस घटना में लाखों की क्षति बतायी जा रही है. बिहपुर विधायक ई कुमार शैलेंद्र घटना स्थल पहुंच कर अग्नि पीड़ितों से घटना की जानकारी ली. उन्होंने पदाधिकारियों को हर संभव मदद करने का निर्देश दिया. कहते हैं पदाधिकारी खरीक सीओ अनिल भूषण ने बताया कि हर संभव पीड़ित परिवारों को मदद की जायेगी. तत्काल खाना की व्यवस्था करायी गयी है. देर शाम सभी को प्लास्टिक उपलब्ध करा दी जायेगी. पीड़ित परिवारों को शीघ्र ही सरकारी योजना के तहत मिलने वाली सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. मृत बच्ची के परिजनों को सरकार के प्रावधान के मुताबिक उचित मुआवजा दिया जायेगा.
फरीदपुर में लगी भीषण आग, चार वर्ष की बच्ची जल मरी
फरीदपुर में लगी भीषण आग, चार वर्ष की बच्ची जल मरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement