15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोराडीह और नाथनगर में लगी आग

गोराडीह और नाथनगर में लगी आग

गोराडीह.

थाना क्षेत्र के गोराडीह महादलित टोला में सोमवार शाम एक घर में अचानक आग लग गयी. इससे घर में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि अनीता देवी के घर में अचानक लगी आग फैल गयी. इस दौरान घर से कोई भी सामान नहीं निकल पाया. ग्रामीणो के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. ग्रामीणों की माने तो आग बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी.

करेला गांव के एक घर में लगी आग

नाथनगर.

मधुसूदनपुर थानाक्षेत्र के करेला गांव स्थित राजीव कुमार के घर में बीते रविवार देर रात अचानक आग लग गयी. घर मालिक राजीव कुमार ने बताया कि रात के समय बच्चे घर के अंदर थे. घर में ज्यादा मात्रा में लकड़ी थी. शॉर्ट सर्किट हुई या फिर और कुछ हुआ अचानक घर में तेजी से आग फैल गयी. बच्चे को सकुशल ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया. स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों की मदद से आग बुझायी गयी. सीओ नाथनगर ने बताया कि लिखित शिकायत मिलने पर राजस्व कर्मचारी को भेजकर घटना का मूल्यांकन कराया जायेगा.

रेलवे हॉल्ट के पास मिला युवक का शव

गोराडीह. बाइपास थाना क्षेत्र के कोयली खुटाहा रेलवे हॉल्ट के निकट एक युवक का शव सोमवार के सुबह मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल रहा. मृत युवक की पहचान कोयली खुटाहा गांव के घूरन यादव के 23 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई. परिजनों ने बताया कि सोनू बीती रात अपने घर से खाने के बाद घूमने की बात कह कर निकला था. इसके बाद गांव के लोगों ने सोनू के परिजन को रेलवे ट्रैक पर सोनू की लाश होने की सूचना दी. मृतक के परिजनों ने बताया कि सोनू की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. परिजनों ने हत्या की आशंका से इनकार किया है. पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है. इस मामले में थाना अध्यक्ष सूरज कुमार वैभव ने बताया कि प्रथम दृष्टि आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें