सैंडिस कंपाउंड के जयप्रकाश उद्यान के जंगल में लगी आग, देखते ही देखते फैली
सैंडिस कंपाउंड के जयप्रकाश उद्यान के जंगल में लगी आग, देखते ही देखते फैली
सैंडिस कंपाउंड स्थित जयप्रकाश उद्यान के पुलिस लाइन की ओर हिस्से में सूखे पत्ते और जमा कचरे में गुरुवार शाम एकाएक आग लग गयी. अगलगी स्थल से लपटें और धुंआ उठने के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी. सैंडिस और जयप्रकाश उद्यान के बीच बाउंड्री से सटे हुए आग की लपटें उठनी शुरू हुई. देखते ही देखते आग जंगल में फैले सूखे पत्तों और कचरों के ढेर में फैलती चली गयी. आग लगने की जानकारी दिये जाने के बाद अग्निशमन विभाग की एक छोटी और एक बड़ी गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर आधे घंटे के भीतर आग पर काबू पाया गया. सैंडिस कंपाउंड के भीतर प्रवेश करने के बाद वहां पर लटकी हुई तारों की वजह से फायर ब्रिगेड की बड़ी गाड़ी को पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ा. इसकी वजह से घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर फंसी गाड़ी को निकलने में 10 मिनट देर हो गयी. इधर सैंडिस में लगी आग को लेकर वहां टहलने आये लोगों का कहना था कि कंपाउंड के भीतर न तो साफ-सफाई की व्यवस्था है और न ही सूखे पत्तों का उठाव किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है