तिलकामांझी चौक स्थित स्मार्ट सिटी पार्क में मंगलवार देर शाम 7 बजे उस वक्त सूखे पत्तों और कचरे के ढेर में आग लग गयी जब 11 हजार वोल्ट का हाई टेंशन तार टूट कर गिर गया. देखते ही देखते पार्क में आग तेजी से फैल गयी और वहां से आग की तेज लपटें उठने लगी. घटना की जानकारी तिलकामांझी और बरारी पुलिस मौके पर पहुंची. इधर फायर ब्रिगेड की टीम ने भी मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. मौके पर एक छोटी और एक बड़ी दमकल गाड़ियों को बुलाया गया था. मिली जानकारी के अनुसार हाई टेंशन वायर गिरने की वजह से पार्क के पास लगा ट्रांसफॉर्मर सहित आसपास के तीन अन्य ट्रांसफॉर्मर भी तेज आवाज के बाद ब्लास्ट हो गये. पार्क में लगे ट्रांसफॉर्मर में भी आग लगने की बात कही गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है