प्लास्टिक के सामान लदे ट्रक में लगी आग, सारा सामान राख
प्लास्टिक के सामान लदे ट्रक में लगी आग, सारा सामान राख
इशाकचक थाना क्षेत्र के इश्वरनगर गायत्री मंदिर के समीप गुजर रहे एक माल लदे ट्रक में गुरुवार रात करीब 9 बजे भीषण आग लग गयी. देखते ही देखते ट्रक में रखा सारा प्लास्टिक का सामान धू धू कर जल गया. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक ट्रक के डाले से आग की तेज लपटें उठने लगी. स्थानीय लोगाें ने अपने घरों से पाइप लगाकर आग पर काबू पाने की कोशिश की. पर आग पर काबू नहीं पाया जा सका. इसके बाद अग्निशमन विभाग की दमकल गाड़ी ने पहुंच कर आग को बुझाना शुरू किया. आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. मिली जानकारी के अनुसार इलाके में प्लास्टिक की एक कंपनी का वेयरहाउस है. जहां सामान ले जाया जा रहा था. ट्रक का पिछला हिस्सा लटक रहे तार से टकरा गया. तार के टकराते ही चिंगारी उठी और फिर प्लास्टिक के सामानों में तुरंत आग लग गयी. घटना की सूचना पाकर इशाकचक पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित किया. घटना के बाद अग्निशमन विभाग ट्रक के चालक व मालिक से इस संबंध में जानकारी लेती रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है