बिहार के भागलपुर में अमृतसर एक्सप्रेस के ब्रेक-शू में लगी आग, एक घंटे तक खरीक स्टेशन पर रूकी रही ट्रेन

Indian Railways: बिहार के बरौनी-कटिहार रेलखंड पर अमृतसर एक्सप्रेस के ब्रेकशू में अचानक आग लग गयी. यात्रियों में अफरातफरी मच गयी. जानिए क्या है मामला...

By ThakurShaktilochan Sandilya | January 27, 2025 10:58 AM
an image

बिहार में खगड़िया-कटिहार रेलखंड पर अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन के ब्रेक शू में अचानक आग लगने की घटना से यात्रियों में अफरातफरी मच गयी. जिसके बाद ट्रेन को तत्काल रोक दिया गया. खरीक स्टेशन पर करीब एक घंटे तक ट्रेन खड़ी रही. रेलवे के कर्मी और रेल पुलिस मौके पर पहुंची. ब्रेक शू में लगी आग पर काबू पाया गया. मरम्मत के बाद ट्रेन को रवाना किया गया.

अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन के ब्रेक शू में लगी आग

बिहपुर और खरीक स्टेशन के बीच सोमवार को यह घटना हुई है. जब अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों में अचानक अफरातफरी का माहौल बन गया. आग लगने की खबर यात्रियों के बीच फैली. पहिये के पास धुंआ होता देखकर सभी घबरा गए. जिसके बाद ट्रेन को खरीक स्टेशन पर तत्काल रोका गया. रेल पुलिस और रेलवे के कर्मी वहां पहुंचे और आग पर काबू पाया गया.

ALSO READ: ‘यह जदयू के गिरते स्तर का प्रमाण…’ MLA गोपाल मंडल के रवैये पर भड़की भाजपा, पार्टी के अनुशासन पर उठाए सवाल

यात्री घबराए, मामले की जांच शुरू हुई

रेलवे कर्मचारियों ने तेजी से कार्रवाई करते हुए ब्रेक शू में लगी आग पर काबू पाया और उसे ठीक कर लिया. मरम्मत के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया. यात्रियों के अनुसार, ट्रेन रुकते ही कई लोग घबरा गए थे, लेकिन रेलवे के त्वरित प्रयासों से बड़ा हादसा टल गया. घटना की वजह का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है.

Exit mobile version