मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के अलीगंज स्थित हरिजन टोला में गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे खपरैल के घर में भीषण आग लग गयी. जानकारी मिलते ही अग्निशमन विभाग की एक बड़ी और एक छोटी गाड़ियां रवाना हुई, लेकिन उल्टा पुल (लोहिया पुल) पर लगे जाम में फंस गयी, जिससे घटनास्थल पर पहुंचने में देरी हुई. जबतक गाड़ियां मौके पर पहुंचती सारा सामान जलकर राख हो चुका था. मिली जानकारी के अनुसार जिस घर में आग लगी वह बबलू साह की थी, जो अपने काम से घर से बाहर गया हुआ था. उक्त घर में किसी और के नहीं होने से घर के भीतर हुए नुकसान की पूरी जानकारी नहीं मिल सकी. घटनास्थल पर पहुंचे मोहल्ले के पार्षद सरयुग प्रसाद साह ने बताया कि शॉट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जतायी जा रही है. इधर, देर शाम तक इस बात की शिकायत लेकर थाना भी कोई नहीं पहुंचा था. बताया जा रहा है कि घटना में घर के भीतर का सारा सामान जलकर पूरी तरह राख हो गया. हालांकि, घर के भीतर एक एलपीजी सिलिंडर भी था, जिसे लोगों ने निकाल लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है