एनजीओ कार्यालय में लगी भीषण आग, लाखों का समान जलाकर राख
एनजीओ ऑफिस में लगी भीषण आग
तिलकामांझी थाना क्षेत्र का पॉश इलाका कहे जानेवाला आनंदगढ़ कॉलोनी में चल रहे एक एनजीओ के कार्यालय में बुधवार सुबह भीषण आग लग गयी. घटना सुबह 7 बजे की बतायी जा रही है. आग लगने की जानकारी एनजीओ के पदाधिकारियों व कर्मियों को दिये जाने के बाद वे लोग पहुंचे. इधर फायर ब्रिगेड की टीम भी एक छोटी और एक बड़ी गाड़ी लेकर मौके पर पहुंच गयी. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. एनजीओ कर्मियों के अनुसार अगलगी की घटना में 2 लाख रुपये से भी अधिक मूल्य का सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया. इसके साथ ही एनजीओ से संबंधित कई दस्तावेज भी घटना में जल गये.
आनंदगढ़ काॅलोनी में रहने वाले मनोरंजन प्रसाद सिंह के मकान के दूसरे तल पर दिल्ली की दृष्टि नामक संस्था पिछले 14 सालों से अपना कार्यालय चला रही थी. कार्यालय संचालिका ऋतु वर्मा ने बताया कि उन्हें मकान के पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने फोन कर बताया कि कार्यालय के भीतर से धुआं निकल रहा है. आनन फानन में वह भी संस्था के अन्य कर्मियों के साथ पहुंची और दरवाजा खोला तो कार्यालय के भीतर सभी कमरों में भीषण आग लगी हुई थी. तब तक वहां फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच चुकी थी. आग पर काबू पाने में करीब एक घंटे का वक्त लग गया, पर तब तक लाखों का सामान जलकर राख हो चुका था. जलने वाले सामान में संस्था की ओर से महिलाओं को प्रशिक्षण के लिए दिए जाने वाले उपकरण, रॉ मैटेरियल, कई लैपटॉप और कंप्यूटर, फैब्रिक, मशीन, फर्नीचर सहित संस्था के कई कागजात शामिल हैं. फायर ब्रिगेड कर्मियों ने शॉट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जतायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है