खाली जमीन पर पड़ी स्क्रैप कार पार्ट्स में लगी भीषण आग, एक घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू
खाली जमीन पर पड़ी स्क्रैप कार पार्ट्स में लगी भीषण आग, एक घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू
औद्योगिक प्रक्षेत्र (जीरो माइल) थाना क्षेत्र के इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप खाली पड़ी जमीन पर मंगलवार रात भीषण आग लग गयी. घटना की सूचना पाकर पहले जीरो माइल पुलिस थाना को मिली छोटी अग्निशमन गाड़ी को लेकर पहुंची. पर तब तक आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया था. जिसके बाद मौके पर बड़ी अग्निशमन गाड़ियों को बुलाया गया. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. मामले में पुलिस और अग्निशमन विभाग आग लगने के कारणों और किसकी भूमि पर आग लगी थी इसकी जांच में जुट गयी है. मिली जानकारी के अनुसार घटना करीब रात 8 बजे की है. जब लोगों ने देखा कि इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप एक खाली जमीन पर पड़े स्क्रैप ऑटो पार्ट्स के ढेर में आग लगी थी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फौरन जीरो माइल पुलिस को दी. पर तब तक पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तब तक आग की तेज और ऊंची लपटें स्क्रैप से उठने लगी थी. देखते ही देखते मौके पर तीन अग्निशमन गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया. इधर, जीरो माइल थाना के पुलिस पदाधिकारी एसआइ राम चंद्र सिंह ने बताया कि किस शोरूम या सर्विस सेंटर के स्क्रैप पार्ट्स रखे थे इसका पता लगाया जा रहा है. समय रहते अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आसपास के माेहल्ले भी इसकी चपेट में आ जाते.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है