चाट दुकानदार के घर में लगी आग, हजारों का नुकसान
चाट दुकानदार के घर लगी भीषण आग
जोगसर थाना क्षेत्र के मशाकचक स्थित मद्य निषेध थाना गली में एक दोमंजिला घर के दूसरे तल पर सोमवार देर शाम भीषण आग लग गयी. घर के दूसरे तल पर टीना का छप्पर लगा बने कमरे में रखे सामान जल गये. इधर आग की लपटों काे उठता देख इलाके में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. घरवालों ने तुरंत आग पर काबू पाने का प्रयास किया. देखते ही देखते डायल 112 की ग्रिड 1 और ग्रिड 2 की टीम मौके पर पहुंची. इसके तुरंत बाद कोतवाली थाना के छोटे अग्निशमन वाहन को बुलाया गया. इसके बाद जिला अग्निशमन विभाग की ओर से भी एक छोटी और एक बड़ी दमकल गाड़ी मौके पर भेजी गयी. जब तक आग बुझायी जाती तब तक कमरे में रखे सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गये. परिवार के लोगों ने बताया कि उक्त मकान बजरंगी राम के नाम से है. जहां उनके तीन बेटे नाथु राम, काली राम और विनोद राम अपने परिवार के साथ रहते हैं. शाम के वक्त तीनों भाई अपनी-अपनी गुपचुप-चाट की दुकान लगाने के लिए गये थे.