24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदहाली में जिला फायर स्टेशन, नयी जमीन का प्रस्ताव फाइलों में

भागलपुर शहर के विस्तृत क्षेत्रफल और घनी आबादी को देखते हुए अग्निशमन विभाग ने शहर में तीन फायर स्टेशनों के निर्माण को प्रस्तावित किया. तीनों फायर स्टेशनों के लिए जगह भी चिह्नित कर लिया गया है, लेकिन वर्षों से तीनों फाइलें धूल फांक रही हैं.

भागलपुर शहर के विस्तृत क्षेत्रफल और घनी आबादी को देखते हुए अग्निशमन विभाग ने शहर में तीन फायर स्टेशनों के निर्माण को प्रस्तावित किया. तीनों फायर स्टेशनों के लिए जगह भी चिह्नित कर लिया गया है, लेकिन वर्षों से तीनों फाइलें धूल फांक रही हैं. बड़ी खंजरपुर स्थित डीआइजी कोठी के पीछे चल रहा अग्निशमन विभाग के फायर स्टेशन में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है. अग्निशमन के 65 जवान यहां पर एस्बेस्टस के बने बैरक के नीचे रह रहे हैं. न तो उनके लिए पेय जल की मुकम्मल व्यवस्था है और न ही शौचालय की. यहां तक कि इस फायर स्टेशन में दमकलों को रखने के लिए गैरेज भी नहीं है. खुले मेें ही दमकलों को पार्क किया जाता है.

छह साल पहले बरारी औद्योगिक क्षेत्र में जमीन चिह्नित की गयी. लेकिन यहां पर जमीन कुछ कम रहने के कारण उस वक्त फायर स्टेशन की योजना धरातल पर नहीं उतर सकी. एक बार फिर से यहां पर जमीन चिह्नित करने की प्रक्रिया शुरू की गयी है. अलीगंज वृहद आश्रय स्थल के पास भी पिछले कई वर्षों से फायर स्टेशन बनाने का प्रस्ताव अधर में है. जानकारी मिली है कि एक बार फिर नये सिरे से यहां पर जमीन फायर स्टेशन के नाम करने की कवायद शुरू हुई है. जिला फायर स्टेशन के लिए खिरनी घाट स्थित प्रशासनिक कर्मियों के पुराने आवास वाले मोहल्ले में 50 डिसमिल जमीन चिह्नित की गयी है. खिरनी घाट के पास बिहार सरकार की 50 डिसमिल जमीन का हस्तांतरण प्रस्ताव जगदीशपुर के सीओ को 12.02.2024 को दिया गया है. 50 फीसदी से अधिक अतिक्रमण हटा भी लिया गया था. लेकिन अभी तक उक्त स्थल पर भी जमीन अग्निशमन विभाग को हेंड ओवर नहीं किया गया है. बीते वर्ष में फायर स्टेशन के निर्माण के लिए सरकार द्वारा आवंटित की गयी राशि भी वापस हो गयी है.

कहते हैं पदाधिकारी

अग्निशमन विभाग के वरीय समादेष्टा सह वरीय जिला अग्निशमन पदाधिकारी हरेंद्र सिंह ने बताया कि तीनों नये फायर स्टेशन निर्माण के लिए कवायद की जा रही है. उम्मीद है जल्द आशातीत परिणाम सामने आयेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें