फाईकर्मियों ने वेतन भुगतान की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

गर परिषद सभागार में स्टेंडिंग कमेटी की बैठक सोमवार को मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू की अध्यक्षता में हुई

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 1:50 AM

प्रखंड के सरकारी विद्यालयों में निजी कंपनी के माध्यम से कार्यरत करीब 125 सफाईकर्मियों ने सोमवार को अपने छह माह के बकाया मानदेय भुगतान की मांग को लेकर बीआरसी पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी बीइओ बलदेव ठाकुर से मानदेय दिलवाने की मांग कर रहे थे. नेतृत्व कर रहे सफाईकर्मी मन्नू यादव ने बताया कि उनलोगों को हैमर टाइम बिल्ड टेक्निक्स ने प्रखंड के सभी स्कूलों की साफ-सफाई के लिए बहाली निकाल कर सुपरवाइजर व सफाईकर्मी के पद पर बहाल किया था. पिछले आठ माह से वह लोग कम्पनी के निर्देशानुसार सफाई का काम करते आ रहे है. उनलोगों को पिछले छह माह से मानदेय भुगतान नहीं हो रहा है. शिकायत वह लोग डीएम, डीसीसी व लोक शिकायत पदाधिकारी के यहां आवेदन देकर कर चुके हैं. कोई सुनवाई नहीं हो रही है. उनलोगों के समक्ष अपने परिवार सहित भूखे मरने की नौबत आ गयी है. कंपनी के एमडी व लेखापाल सिर्फ आश्वासन देकर टालमटोल कर रहे हैं. कर्मियों ने बीइओ से ऐसे कंपनी को काली सूची में डाल कर उनलोगों का मार्च से मई तक का मानदेय एजेंसी से नहीं बल्कि सीधे बीइओ के माध्यम से उनके खाते में हस्तांतरण किया जाए. दिसंबर में लगभग 40 कर्मी को प्रति कर्मी 2000 रुपये मिला था. मानदेय नही मिलने से सफाईकर्मियों ने एक महीने से काम बंद कर दिया है. बीइओ बलदेव ठाकुर ने कहा कि सभी कर्मियों की सूची विद्यालय के प्राचार्य से मांगी गयी है. उनकी ओर से दी गयी जानकारी को वरीय अधिकारियों को भेज दिया जायेगा व उनके निर्देशानुसार अग्रिम कार्रवाई की जायेगी.

सुलतानगंज नप कार्यालय में सर्वप्रथम होगा झंडोत्तोलन

नगर परिषद सभागार में स्टेंडिंग कमेटी की बैठक सोमवार को मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू की अध्यक्षता में हुई. श्रावणी मेला 2024 की तैयारी के दौरान किये कार्यों की स्वीकृति पर विचार किया गया. स्टेशन रोड स्थित पुराना कार्यालय नगर परिषद सुलतानगंज का प्रथम तल किराया पर लगाने को लेकर टीम का गठन कर भवन निर्माण विभाग को फिटनेस को लेकर भेजे जाने का प्रस्ताव लिया गया. भवन निर्माण से फिटनेस का प्रतिवेदन आने के बाद किराया पर लगाया जायेगा.श्रावणी मेला नप के सरकारी भूमि पर स्थित अस्थायी दुकान मेला शुल्क कर निर्धारण पर विचार किया गया. जर्मन हैंगर समीप अस्थायी दुकान लगाने का प्रस्ताव लिया गया. 15 अगस्त 2024 झंडोत्तोलन का समय निर्धारित करते हुए मुख्य पार्षद ने बताया कि स्टेंडिंग कमेटी की बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर में सर्वप्रथम नप कार्यालय में सुबह 8:15 पर झंडोत्तोलन होगा. सम्राट अशोक भवन को किराया पर लगाने पर प्रस्ताव लिया गया. 15 हजार रुपये दैनिक शुल्क पर किराया लगाने का प्रस्ताव लिया गया. बैठक में उपमुख्य पार्षद नीलम देवी, ईओ मृत्युंजय कुमार व सदस्य संजय कुमार चौधरी, नवीन कुमार, सरिता देवी मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version