Bhagalpur News: 50 हजार की रंगदारी नहीं देने पर किराना दुकान पर गोलीबारी, दो ग्रामीण पर केस
परबत्ता थाना के जमुनिया की घटना, घर में ही खोल रखी है दुकान
भागलपुर के परबत्ता थाना के जमुनिया में किराना दुकान पर आकर आरोपितों ने 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगी. दहशत फैलाने के लिए आरोपियों ने गोलीबारी की. इस संबंध में जमुनिया के दुकानदार परमानंद भगत ने परबत्ता थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी है. दुकानदार ने पुलिस को बताया कि वह अपने घर में बने किराना दुकान पर बैठा था. अचानक गांव के मो दाउद, मो सुमर तीन अज्ञात आरोपितों के साथ दुकान पर आये और मुझे व मेरे बगलगीर मारुति भगत को गाली-गलौज करते हुए अपने-अपने हाथ में पिस्टल लहराते हुए 50 हजार रुपये रंगदारी देने के लिए दबाव बनाने लगे. जब हमदोनों ने रुपये देने से मना किया, तो दाउद व सुमर पिस्टल से अंधाधुंध गोली फायर करने लगे. गोली मेरे दुकान के छज्जा सहित दुकान में रखे समान में लगी.
पुलिस ने जांच में बरामद किया गोली का खाली खोखा
गोली की आवाज होने पर आसपास के लोग पहुंच गये. इसके बाद दोनों अपने हाथ में पिस्टल लहराते हुए धमकी दिया कि यदि पुलिस केस करोगे तो जान से मार दूंगा. धमकी देते हुए वे लोग भाग गये. इस संबंध में परवत्ता थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. जिसमें दोनों को नामजद आरोपित बनाया गया है. पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच की. घटना स्थल से पुलिस ने गोली का खोखा बरामद किया है. वहीं परमानंद साह के परिवार के ही रंजीत भगत ने डेढ़ बीघा केला की फसल काट कर बर्बाद कर देने का आरोप लगाया है. जिसमें मो दाउद, तुलसीपुर के सुनील कुमार झा, गौरव झा, अंकित झा को आरोपित बनाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है