Bhagalpur news दो पक्षों में गोलीबारी, एक जख्मी, कट्टा व गोली के साथ तीन धराये

खरीक थाना क्षेत्र के अंभो गांव में बीती देर रात दो पक्षों में गोलीबारी की घटना में अंभो के बूटन सिंह का पुत्र श्याम सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गया

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 11:58 PM

खरीक थाना क्षेत्र के अंभो गांव में बीती देर रात दो पक्षों में गोलीबारी की घटना में अंभो के बूटन सिंह का पुत्र श्याम सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी श्याम सिंह को इलाज के लिए खरीक पीएचसी में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए जख्मी को मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया है. घटना की सूचना मिलने पर गोलीबारी की घटना में शामिल अंभों के प्रेम सिंह, रितेश सिंह और रौशन कुमार को मारपीट के आरोप में मंगलवार की देर रात खरीक पुलिस ने एक कट्टा एक गोली, एक खोखा के साथ गिरफ्तार कर लिया. उसी गांव की वीणा देवी ने थाना में उपरोक्त तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में कहा कि मंगलवार की देर रात अपने घर में मूढ़ी भूंज रही थी. इस दौरान उपरोक्त तीनों आरोपित मेरे घर आकर बेवजह गाली गलौज करने लगे. मैं गाली देने से मना किया, तो उपरोक्त आरोपित ने धक्का देकर मुझे गिरा दिया. मेरे चिल्लाने की आवाज सुनकर मेरे पति श्याम सिंह मुझे बचाने आये, तो आरोपितों ने जान मारने की नीयत से गोली चला दी. मेरे पति ने छिप कर जान बचायी. उपरोक्त तीनों आरोपितों ने मेरी पति को पटक हथियार के बट से मार कर सिर फोड़ दिया. मेरा पति लहू-लुहान हो गंभीर रूप से घायल हो गया. गोली सिर में लगी है. स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. घायल बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में इलाजरत है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि घटना में शामिल आरोपितों को पुलिस ने कट्टा, गोली और खोखा व मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया है. सभी गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया.

शराब व हथियार के साथ गिरफ्तार

गोपालपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के गोढियारी गांव के बगीचा में छापेमारी की. बलराम मंडल, दीपनारायण मंडल व उसके भतीजा प्रभात मंडल के बासा में देसी शराब निर्माण की सूचना पर छापेमारी में 50 लीटर देसी शराब व एक कट्टा के साथ बलराम मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version