13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: भागलपुर सांसद की मौजूदगी में नवगछिया में फायरिंग, अपराधियों ने ग्रामीणों व राह चलते लोगों को भी पीटा

Bihar News: भागलपुर सांसद की मौजूदगी में नवगछिया के एक गांव में अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की और ग्रामीणों को पीटा. पुलिस छापेमारी कर रही है.

Bihar News: सोमवार की देर रात को भागलपुर के पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत एक गांव में अपराधियों ने तांडव मचाया. सोमवार की देर रात बिहपुर व खरीक थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित जमालदीपुर-लत्तीपुर गांव की यह घटना है. सांसद अजय कुमार मंडल की मौजूदगी के बावजूद अपराधियों ने फायरिंग करके पूरे गांव में दहशत का माहौल उत्पन्न कर दिया. अपराधियों ने राहगीरों व गांव के महिला-पुरुषों की लाठी-डंडे से पिटाई की. सूचना मिलते ही नवगछिया एसपी पूरण झा के जिले के कई थाने की पुलिस के साथ घटना स्थल पहुंचे. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, राह चलते लोगों को भी पीटा

दरअसल, भागलपुर के सांसद अजय मंडल एक प्रवचन में शामिल होने जा रहे थे. इस दौरान वह लत्तीपुर चौक पर अपने एक शुभचिंतक से मुलाकात करने के लिए रुके. उस जगह से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर जमालदीपुर गांव के अरविंद गुप्ता के घर पर चढ़कर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. अरविंद का पुत्र स्वामी की हत्या करने की इरादे से अपराधियों ने घर से खींच कर ले जाने लगे. पुलिस की बढ़ती दबिश को देख अपराधियों ने स्वामी की पिटाई कर छोड़ दिया. सभी अपराधी हथियार लहराते भाग गये. सुरक्षा के मद्देनजर अरविंद के घर सहित पूरे गांव में पुलिस कैंप कर रही है. लत्तीपुर चौक पर दुकानदारों से अवैध वसूली को लेकर बीते कई दिनों से लगातार अपराधी फायरिंग कर रहे हैं.

ALSO READ: Earthquake: जन्माष्टमी के जश्न के बीच बिहार में भूकंप का दिखा असर, भागलपुर में आधी रात को डोली धरती

पुलिस की मुखबिरी के शक में घटना को अंजाम देने की बात चर्चे में

जानकारी के मुताबिक, सोमवार को दिन में खरीक पुलिस लत्तीपुर चौक घटना की जांच के लिए गयी थी. अरविंद ने पुलिस से काफी देर रात बात की थी. इस कारण पुलिस की मुखबिरी के शक में अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. नवगछिया एसपी ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार संभावित ठिकाने पर ताबड़तोड़ छापामारी कर रही है. शीघ्र ही सभी अपराधी पुलिस गिरफ्त में होंगे. सांसद अजय मंडल ने पुलिस से अपराधियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है.

क्या बोले एसपी और सांसद?

नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. संभावित ठिकानों पर पुलिस दबिश डाल रही है. जल्द ही सभी अपराधी पुलिस की हिरासत में होंगे. वहीं भागलपुर के सांसद अजय कुमार मंडल ने कहा कि यह घटना दुखद और भयावह है. इस तरह की घटना की मैं निंदा करता हूं. पुलिस अपराधियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें