Loading election data...

भागलपुर में दो पक्षों के विवाद में दो राउंड फायरिंग, घायल इलाजरत, पुलिस कर रही जांच

भागलपुर में 5-6 की संख्या में पहुंचे युवकों के दो गुटों के बीच गोलीबारी हुई.

By Anand Shekhar | March 13, 2024 11:45 PM

भागलपुर के इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर स्थित गुमटी नंबर 12 के समीप रेलवे लाइन पर बुधवार दोपहर दो पक्षों के बीच अचानक विवाद शुरू हो गया. इसके बाद मौके पर दोनों पक्षों की ओर से एक-एक राउंड फायरिंग भी की गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद इशाकचक पुलिस भी मौके पर पहुंची. पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही घटना में शामिल दोनों पक्षों के लोग वहां से फरार हो चुके थी. 

दो गुटों के बीच फायरिंग

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बुधवार दोपहर करीब 1 बजे 5-6 की संख्या में युवाओं की टोली रेलवे लाइन के पास जुटी थी. इसमें दो गुट शामिल थे. दोनों गुटों के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. देखते ही देखते विवाद गाली गलौज और मारपीट में तब्दील हो गयी. दोनों गुटों के एक-एक युवक जिनका नाम कुर्बान और हाशिम बताया जा रहा है, अपनी कमर से कट्टा निकाल लिया. एक दूसरे पर फायरिंग कर दी.

पैर में लगी गोली

मिली जानकारी के अनुसार कुर्बान द्वारा चलाई गयी गोली हाशिम के पैर में लग गयी. वहां से सभी लोग फरार हो गये. हाशिम के गुट के अन्य सदस्य उसे भी उठा कर लेकर चले गये. उसका इलाज किसी गुप्त जगह रख कर कराये जाने की बात कही गयी.

फायरिंग को लेकर क्या बोले थानाध्यक्ष

इशाकचक थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष एसआइ विकास कुमार ने बताया कि गोली चलने की सूचना पर थाना की गश्ती पार्टी को मौके पर भेजा गया था. पर वहां कुछ भी नहीं मिला. स्थानीय लोगों ने भी पुलिस को कुछ नहीं बताया. सूत्रों के अनुसार हाशिम और कुर्बान के बीच विवाद के दौरान गोलीबारी होने की बात कही जा रही है. घटना का सत्यापन किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version