Loading election data...

पहले बिजली कनेक्शन में गड़बड़ी और अब कूड़ा को कनकैथी भेजने की तैयारी

मायागंज अस्पताल के पीछे काली विसर्जन घाट समीप नगर निगम की ओर से बनाये गये कूड़ा निस्तारण केंद्र में 15 दिनों से बिजली कनेक्शन नहीं है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 9:22 PM

मायागंज अस्पताल के पीछे काली विसर्जन घाट समीप नगर निगम की ओर से बनाये गये कूड़ा निस्तारण केंद्र में 15 दिनों से बिजली कनेक्शन नहीं है. एक सप्ताह से बिजली का रिचार्ज नहीं कराया और एक सप्ताह से कनेक्शन नहीं जुड़ पाया. इससे यहां का कूड़ा उठाकर कनकैथी कूड़ा डंपिंग क्षेत्र भेजने की तैयारी है.

शहर के अलग-अलग क्षेत्र लाजपत पार्क समीप, बबरगंज थाना समीप और मायागंज अस्पताल के पीछे कूड़ा निस्तारण केंद्र बनाया गया था. लाजपत पार्क के समीप भी कभी रिचार्ज के अभाव में, तो कभी यंत्र खराब होने के कारण कूड़ा निस्तारण का काम बाधित होता है. स्थानीय पार्षद नंदिकेश शांडिल्य ने बताया कि यहां एक जेनसेट की जरूरत है. तभी कूड़ा निस्तारण का काम निरंतर हो पायेगा.

मायागंज अस्पताल के पीछे कूड़े से फैल रही है सड़ांध

अस्पताल के पीछे विसर्जन घाट समीप 15 दिनों से निस्तारण के लिए लाये गये कूड़े का अंबार लग गया है. कूड़े की सड़ांध के बीच ही सैकड़ों श्रद्धालुओं को मां विषहरी-बिहुला की प्रतिमा का विसर्जन करना पड़ा. यहां अब तक लगभग 20 टन तक कूड़ा गिराया गया. गंगा में पानी बढ़ जाने के कारण कूड़ा गंगा में बहने की आशंका है. ऐसे में इस कूड़ा को हटा कर कनकैथी कूड़ा डंपिंग ग्राउंड में गिराया जायेगा.

———–

कोट:-

एक सप्ताह पहले ही निस्तारण केंद्र में बिजली आपूर्ति के लिए रिचार्ज कराया गया है. बिजली विभाग की गड़बड़ी के कारण अब निस्तारण केंद्र काम नहीं कर पा रहा है. इसलिए कूड़े को कनकैथी भेजने की तैयारी है.

विकास हरि, स्वास्थ्य शाखा प्रभारी

—————-

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version