22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

bhagalpur news जब्त जाल लौटाने और मुकदमा वापस लेने की मछुआरों ने की मांग

कहलगांव में सोमवार को गंगा मुक्ति आंदोलन और बिहार प्रदेश मत्स्यजीवी जल श्रमिक संघ के बैनर तले मछुआरों ने अनुमंडल कार्यालय परिसर में वन विभाग के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया

कहलगांव में सोमवार को गंगा मुक्ति आंदोलन और बिहार प्रदेश मत्स्यजीवी जल श्रमिक संघ के बैनर तले मछुआरों ने अनुमंडल कार्यालय परिसर में वन विभाग के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया. मछुआरों ने जाल लौटाने, मुकदमा वापस लेने सहित कई मांगें रखीं. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि गंगा नदी में सुल्तानगंज से पीरपैंती तक बिहार सरकार के पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के द्वारा 1991 में पारंपरिक मछुआरों के लिए शिकारमाही निशुल्क घोषित किया गया है. वन विभाग के द्वारा गांगेय डॉल्फिन अभयारण्य घोषित क्षेत्र में मछली पकड़ने से मछुआरों को रोका जा रहा है. वन विभाग की टीम मछुआरों को प्रताड़ित कर रही है. उल्लेखनीय है कि वन विभाग की टीम ने वन प्रमंडलीय पदाधिकारी भागलपुर श्वेता सिंह के नेतृत्व में बीते शनिवार को कहलगांव के गंगा नदी में डॉल्फिन अभयारण्य क्षेत्र से मछुआरों के प्रतिबंधित जाल को जब्त किया था. जाल जब्त किये जाने का मछुआरों ने काफी विरोध किया था.

शिकारमाही पर रोक की क्षतिपूर्ति की मांग

एसडीओ को दिए चार सूत्री ज्ञापन में मछुआरों को मछली पकड़ने से रोकने और प्रताड़ित करने का मुकदमा वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों पर चलाए जाने की मांग, परंपरागत मछुआरों को वन प्रशासन के मछली शिकारमाही रोक लगाने के कारण आर्थिक क्षतिपूर्ति देने की मांग, मछुआरों के वन विभाग के द्वारा जब्त जाल को वापस करने और मछुआरों पर मुकदमा नहीं हो इसकी गारंटी देने की मांग, निशुल्क शिकारमाही के लिए परिचय पत्र, मछुआरों को वन विभाग एवं अपराधी से सुरक्षा की मांग का ज्ञापन सौंपा गया. धरना प्रदर्शन में योगेंद्र साहनी, सूरज साहनी, सुनील साहनी, अर्जुन साहनी, रेखा देवी,रूपाली देवी, पुतुल देवी, रतिया देवी, उषा देवी, भाकपा माले के महेश यादव, रणधीर यादव आदि शामिल थे.

पहाड़पुर में बासा पर आग लगने से बछिया मरी

पहाड़पुर निवासी शिक्षक नंदन कुमार के बासा पर रविवार की देर रात्रि अचानक आग लग गयी. आग लगने से एक बछिया जलकर मर गयी है .एक बछड़ा झुलस गया है. जयपुर चूहर पश्चिम पंचायत के सरपंच अमित कुमार ने बताया कि बासा पर रखा भूसा, घास व अन्य सामान जल गया है. वही सिंहपुर पश्चिम पंचायत के पंचायत सरकार भवन के पास एक व्यक्ति के बासा में आग लग गयी. कोई हताहत की सूचना नही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें