21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो से गहने का बैग व नकद राशि चोरी, दो घंटे के भीतर बरामद, पांच गिरफ्तार

ऑटो से गहने का बैग व नकद राशि चोरी, दो घंटे के भीतर बरामद, पांच गिरफ्तार

गुरुवार को अमरपुर थाना क्षेत्र से आ रहे ऑटो में बैठे यात्री का गहनों वाला बैग चोरी हो गया. चोर सजौर थानाक्षेत्र के अंधरी नदी के पास सामान चोरी करने के बाद उतर गये. इसकी जानकारी डायल 112 को दी गयी. इसके बाद कजरैली थाना ने पहुंच जांच शुरू की. वरीय पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी गयी. विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया. इसका नेतृत्व कजरैली थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार को दी गयी. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो घंटे के भीतर चोरी हुए गहनों का बैग और नकद बरामद कर लिया. साथ ही पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. भागलपुर पुलिस को मिली सफलता की जानकारी सिटी एसपी डॉ के रामदास ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया है. बांका जिले के शंभुगंज थाना क्षेत्र के कसबा निवासी पीड़ित राजू साह को लेकर उनके बताये अंधरी नदी के पास पहुंची. खोजबीन में ऑटो से उतरने वाले व्यक्ति मिल गया. उसे तुरंत दबोचा गया. पूछताछ में उसने अपना नाम किशोरी मंडल, गोडीयारी, थाना गोपालपुर बताया. उसने अपने सहयोगियों का नाम और पता बताया. कजरैली पुलिस ने पकड़े व्यक्ति की निशानदेही पर छापेमारी की. थानाक्षेत्र के सिमरिया के पास किशोरी मंडल के सहयोगी अन्य चोर मिल गये. पुलिस ने उसे तुरंत दबोच लिया. सिमरिया मे पकड़े गये चोर की पहचान गोपालपुर के बेदानंद मंडल, गोडीयारी गोपालपुर के चंदन कुमार, अनिल सिंह, सैदपुर के विनोद पासवान के रूप मे हुई. आरोपियों के पास से आभूषण बरामद किया गया. उधर पीड़ित राजू साह ने बताया कि उनके साथ घटना सजौर थानाक्षेत्र के अंधरी नदी के पास हुई. कजरैली पुलिस जब उन्हें लेकर घटनास्थल गयी और सजौर पुलिस का मामला बताया तो सजौर पुलिस ने अपने क्षेत्र में घटना होने से इनकार कर दिया. चोर को पकड़ने के लिए सजौर पुलिस नहीं हुई एक्टिव पीडित राजू साह व पुलिसकर्मियों के मुताबिक सजौर पुलिस को जब कजरैली पुलिस ने सहयोग करने को कहा तो सजौर पुलिस ने घटनास्थल पर आने में घंटों लगा दिया. फिर अपने क्षेत्र मे घटना नहीं होने की बात कह कर टाल दिया. पीड़ित राजू साह ने बताया कि वो ऑटो से अमरपुर क्षेत्र से भागलपुर तरफ आ रहे थे तभी कुल्हड़िया के पास उक्त पांचों व्यक्ति ऑटो पर बैठे. अंधरी के पास पांचों चोर ने उनके बैग से आभूषण चोरी कर ली. बताया जाता है कि पांचों चोर आदतन है पर इस इलाके मे सक्रिय नहीं हैं. पहली बार इधर आया था और चोरी में पकड़ा गया. थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि घटना सजौर क्षेत्र में हुई थी. घटना में चोरी के पांच आरोपित पकड़े गये हैं. आभूषण भी बरामद किया गया है. पांचों को जेल भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें