22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मायागंज अस्पताल में चिकित्सकों से मारपीट मामले में पांच गिरफ्तार

मायागंज अस्पताल में चिकित्सकों से मारपीट मामले में पांच गिरफ्तार

सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को मृत घोषित किये जाने के बाद मृतक के परिजनों ने चिकित्सकों के साथ मारपीट कर उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया था. उक्त मामले में अधीक्षक के लिखित आवेदन पर केस दर्ज किये जाने के बाद पुलिस ने मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये आरोपितों को रविवार देर शाम कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया. जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. बरारी पुलिस ने मामले में सोमवार को गिरफ्तार अभियुक्तों की गिरफ्तारी का खुलासा करने की बात कही. 24 गिरफ्तार, रिकॉर्ड 632 वारंट निष्पादित नये रेंज डीआइजी की ओर से दिये गये निर्देशों के आलोक में विशेष अभियान चलाते हुए भागलपुर पुलिस ने रिकॉर्ड वारंटों का निष्पादन किया है. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार से लेकर रविवार तक चलाये गये इस विशेष अभियान में कुल 632 वारंटों का निष्पादन किया गया है. जिसमें 396 जमानती, 225 गैर जमानती और 11 कुर्की वारंट शामिल हैं. इसके अलावा पुलिस ने शनिवार से रविवार तक विभिन्न थाना के कांडों में कुल 24 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मद्य निषेध अधिनियम के तहत की गयी कार्रवाई में पुलिस ने 6 लीटर देसी और 4..11 लीटर विदेशी शराब की बरामदगी की है. यातायात नियमों के उल्लंघनकारियों से कुल एक लाख 64 हजार 500 रुपये बतौर फाइन वसूला है. तातारपुर में भीखारी का शव बरामद तातारपुर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस इलाके के लोगों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. स्थानीय लोगाें ने पुलिस को बताया कि मृतक इलाके में भीखारी की तरह घूमता था. और भीख मांग कर अपना भरण पोषण करता था. शहर में अचानक बढ़ी ठंड की वजह से उसकी मौत होने की आशंका जतायी जा रही है. पुलिस मृतक की पहचान कर उसके परिजनों को भी ढूंढने का प्रयास कर रही है. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदल साइबर ठगों ने उड़ाये पैसे रविवार को साइबर थाना पहुंचे जनार्दन सिंह ने उनके साथ ही दो लाख रुपये से अधिक की ठगी मामले की शिकायत की है. उन्होंने बताया कि दो दिन पूर्व वह यूपीआई से किसी को पेमेंट कर रहे थे. पर लिमिट खत्म होने की जानकारी देते हुए पेमेंट नहीं हो पा रहा था. जब उन्होंने अपने बैंक का स्टेटमेंट निकाला तो पता चला कि उनके खाते से विगत एक माह के भीतर दो लाख रुपये से अधिक की निकासी हो गयी है. जब उन्होंने बैंक प्रबंधन से जानकारी मांगी तो उन्हें पता चला कि उनके बैंक खाते को किसी ने उनका नंबर बदलवा कर अपना नंबर जोड़ दिया है. इस वजह पैसों की निकासी का मैसेज उन्हें प्राप्त नहीं हो रहा था. इसके बाद उन्होंने बैंक में आवेदन देकर अपना नंबर सही करवाया. जिसके बाद वह मामले की शिकायत लेकर साइबर थाना पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें