निरोधात्मक कार्रवाई के तहत अपराध की योजना बनाते पांच गिरफ्तार

निरोधात्मक कार्रवाई के तहत अपराध की योजना बनाते पांच गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 10:55 PM

हबीबपुर पुलिस ने निरोधात्मक कार्रवाई के तहत कार्रवाई करते हुए अपराध की योजना बना रहे पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. हबीबपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पंकज राउत ने बताया कि गुरुवार रात करीब 9 बजे पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शाहजंगी तालाब के समीप मजार के पीछे बैठकर कुछ लोग शहर में अपराध कारित करने की योजना बना रहे हैं. इस पर उन्होंने अपनी टीम के साथ छापेमारी की. और मौके से पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों में बांका जिला के अमरपुर स्थित कुल्हड़िया निवासी बाल्मिकी कुमार, महबलीचक निवासी मो तबरेज, हुसैनपुर जरलाही रोड निवासी मो शमशाद, शाहजंगी अशरफनगर निवासी मो हैदर और हबीबपुर इमामपुर निवासी मो शहनवाज को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार सभी अभियुक्तों से देर रात तक थाना में पूछताछ की जाती रही. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार पांचों अभियुक्तों के विरुद्ध 128 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की जा रही है. विशेष अभियान में 9 गिरफ्तार, बालू लदी 13 जुगाड़ गाड़ी जब्त जिला पुलिस की ओर से चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत गिरफ्तार किये गये 9 अभियुक्तों को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए बबरगंज पुलिस ने अवैध बालू लदी 13 जुगाड़ गाड़ियों को जब्त किया है. मद्य निषेध अधिनियम के तहत जिला के विभिन्न थानों की पुलिस ने कुल 21 लीटर देसी और 6 लीटर विदेशी शराब जब्त किया है. विभिन्न कांडों में पुलिस ने एक मोबाइल और दो बाइक जब्त किया है. वारंटों के निष्पादन को लेकर चलाये जा रहे अभियान में 155 जमानती, 6 गैर जमानती और 5 कुर्की वारंट का निष्पादन किया है. हबीबपुर पुलिस ने थाना के गैर जमानती फरार वारंटी करोड़ी बाजार निवासी मो महताब उर्फ रिंकू को गिरफ्तार किया है. यातायात नियमों के उल्लंघनकारियों से पुलिस से कुल 82 हजार रुपये बतौर जुर्माना की वसूली की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version