28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेला 22 जुलाई से शुरू, अकबरनगर-सुल्तानगंज के बीच सड़क का काम पूरा नहीं, डेडलाइन में पांच दिन शेष

मंडलायुक्त ने समीक्षा बैठक में अकबरपुर-सुल्तानगंज मार्ग का निर्माण करा रही एजेंसी को छह जुलाई तक कार्य पूरा करने का निर्देश दिया था. अब डेडलाइन में महज 5 दिन बचे हैं लेकिन काम अधूरा है

Shravani Mela 2024: सुल्तानगंज में श्रावणी मेला की शुरुआत 22 जुलाई से होगी. एक माह के दौरान मेले में आने वाले लाखों कांवरियों के वाहन अकबरनगर से भागलपुर के बीच फंस सकते हैं. करीब 10 किलाेमीटर दूरी के बीच पांच किलोमीटर सड़क का निर्माण पूरा नहीं हुआ है. जबकि प्रमंडलीय आयुक्त ने अपनी समीक्षा बैठक में सड़क बना रही एजेंसी को छह जुलाई तक काम पूरा करने का निर्देश दिया था. पहले सड़क पूरा करने की मोहलत 30 जून तक थी. लेकिन एनएच के कार्यपालक अभियंता ने काम पूरा करने के लिए नौ दिन और मांगा था.

यहां निर्माण नहीं हुआ पूरा

सोमवार को प्रभात खबर पड़ताल से पता चला कि अकबरनगर से महेशी के बीच करीब चार किलोमीटर तक आधी सड़क बनी है. ऐसी स्थिति करीब तीन माह से बनी है. महेशी से कोलगामा तक सड़क का निर्माण एक सप्ताह के अंदर किया गया है. वहीं सुल्तानगंज थाना रोड से अब्जूगंज तक भी सड़क एक तरफ बनाकर छोड़ दिया गया है. इसके अलावा महेशी चौक, इंगलिश चिचरौन व भवनाथपुर बगीचा के पास पुलिया का निर्माण अब तक पूरा नहीं हुआ है.

Also Read: बिहार में IAS-IPS के गढ़ बनगांव में ग्रामीणों ने खोली दो लाइब्रेरी, बच्चों को मिल रही मुफ्त सुविधा

सुल्तानगंज मेला क्षेत्र के सड़कों की हालत जर्जर

सुल्तानगंज मेला क्षेत्र के बायपास रोड व पुराना स्टेशन से लेकर प्राइवेट बस स्टैंड तक सड़क की स्थिति काफी जर्जर है. सब्जी मार्केट में एक तरफ नाला बनाकर छोड़ दिया गया है. इस सड़क का निर्माण श्रावणी मेला से पहले पूरा होने के कम चांस है. इधर, कृष्ण गढ़ से मुंगेर की ओर जाने वाली एनएच के निर्माण के लिए सड़क को खोदकर छोड़ दिया गया है. इस बार सड़क की जर्जर स्थिति के कारण मेलाक्षेत्र में कांवरियों को कई समस्याओं का सामना करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें