18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरखीकल में मजार के पीछे छिपकर जुआ खेल रहे पांच गिरफ्तार, केस दर्ज

सुरखीकल में मजार के पीछे छिपकर जुआ खेल रहे पांच गिरफ्तार, केस दर्ज

बरारी पुलिस के द्वारा सुरखीकल स्थित मजार के पीछे चल रहे जुआ के फड़ पर की गयी छापेमारी में पांच अभियुक्तों की गिरफ्तारी की है. उक्त मामले में बरारी थाना में पदस्थापित एसआइ सुनील कुमार सिंह के लिखित आवेदन पर पांच जुआरियों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है. गिरफ्तार किये गये जुआरियों में सुरखीकल भट्टा निवासी अशोक यादव, बड़ी खंजरपुर निवासी मनोज यादव, सुरखीकल निवासी दिलीप कुमार दास, सुरखीकल वार्ड नंबर 24 निवासी मो फिरोज और मो अफाक शामिल हैं. मिली जानकारी के अनुसार एसआइ सुनील कुमार सिंह विगत सोमवार देर शाम गश्ती कर रहे थे. जब उन्हें गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि सुरखीकल स्थित मजार के पीछे कुछ लोग अवैध रूप से जुआ का फड़ चला रहे हैं. इसकी सूचना थानाध्यक्ष को देते हुए उन्हाेंने फड़ पर दलबल के साथ छापेमारी की. पुलिस को देख वहां से भाग रहे पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. मौके से पुलिस ने ताश की गड्डी, खैनी, गुटखा और सिगरेट के पैकेट सहित 760 रुपये नकद की बरामदगी की है.

घर में चोरी करते तीन चोर रंगेहाथ गिरफ्तार

बरारी क्षेत्र में घर से चोरी कर रहे तीन चोरों को लोगों ने पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया. चोरों के पास से घर से चोरी किये गये बर्तन सहित मोबाइल फोन की बरामदगी की गयी है. मामले में गिरफ्तार चोरों में बड़ी खंजरपुर निवासी बिट्टू यादव, कुंदन कुमार और विपिन कुमार शामिल हैं. बरारी पुलिस ने बताया कि आरोपित बिट्टू यादव के विरुद्ध पूर्व से ही तीन केस दर्ज है, जबकि कुंदन के विरुद्ध एक केस पूर्व में दर्ज किया गया था. तीनों चोरों को बुधवार को कोर्ट में उपस्थित करा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें