नवगछिया. पकरा स्थित रामधारी सिंह उवि में लागोरी खेल का प्रशिक्षण ले रही पांच छात्राएं भीषण गर्मी में बेहोश हो गयी. बेहोश छात्राएं शेखपुरा जिला सुल्तानपुर के मनोज पांडे की पुत्री श्रेया भारती, शेखपुरा के प्रभात रंजन प्रभात की पुत्री श्रुति सिंह, नवगछिया थाना श्रीपुर के जितेंद्र शर्मा की पुत्री ज्योति कुमारी, भागलपुर सबौर के शंकरपुर के राजेश शर्मा की पुत्री नेहा कुमारी, नालंदा की अशोक कुमारी की पुत्री मधुरानी है. सभी छात्राओं को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया गया. सभी छात्राएं खतरे से बाहर बतायी जा रही है. 26 से 28 जून तक बालक बालिका लागोरी जूनियर चैंपियनशिप महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में होने जा रहा है, जिसमें बिहार संगठन के तत्वावधान में नवगछिया लागोरी संघ कैंपस 20 बालक वर्ग व 20 बालिका वर्ग के खिलाड़ी का प्रशिक्षण रामधारी सिंह उवि तेतरी पकड़ा हाई स्कूल के मैदान में दिया जा रहा है. वहीं, बाबा विसुराउत सेतु पहुंच पथ पर भीषण गर्मी में चक्कर आने से वृद्ध टोटो से गिर कर घायल हो गया. वृद्ध अठगामा का घनश्याम मंडल है. स्थानीय लोगों ने वृद्ध को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. बताया गया कि वृद्ध अठगामा से मोरसंडा टोटो से जा रहा था. इस दौरान वह टोटो से गिर पड़ा.
कहलगांव : तीन स्टूडेंट्स हुए बेहोश, नाक से बहा खून
कहलगांव. मौसम के बदले मिजाज से कहलगांव के विभिन्न स्कूलों में मूर्छित होकर तीन छात्र-छात्राएं गिर गये. उनके नाक से खून बहने लगा. शिक्षकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों बच्चों को घर भेज दिया. पूर्व सीआरसीसी विनीत रंजन ने बताया कि मवि बरोहिया कक्षा एक के छात्र गुलशन कुमार तेज धूप और उमस से स्कूल में मूर्छित होकर गिर गया. जब शिक्षकों ने उसे होश कराया, तो उसके नाक से खून वहने लगा. प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर पहुंचा दिया गया. सीकेके उच्च विद्यालय की कक्षा 10वीं की छात्रा सोनम कुमारी अत्यधिक धूप व उमस भरी गर्मी से स्कूल में मूर्छित होकर गिर गयी. उसके नाक से खून बहने लगा. मध्य विद्यालय कैरिया के कक्षा चार की छात्रा दीक्षा कुमारी गर्मी से मूर्छित हो कर गिर गयी. तीनों बच्चों को शिक्षकों ने प्राथमिक उपचार कर घर पहुंचा दिया.खरीक : चुनाव ड्यूटी करने रोहतास गये खरीक के एएसआइ की मौत
खरीक. लोकसभा चुनाव की ड्यूटी करने रोहतास गये खरीक थाना में पदस्थापित एएसआई देवनाथ राम की मंगलवार को मौत हो गयी. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि मृतक एएसआई अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर गया. मौजूद पुलिस पदाधिकारी और कर्मी उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल डेहरी ओन-सोन ले गये. प्राथमिक उपचार के बाद सासाराम सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. नवगछिया एसपी पूरण झा के निर्देश पर खरीक थानाध्यक्ष ने मृतक एएसआई की पत्नी और बच्ची को सरकारी वाहन से सासाराम भेजा. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर नरेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार वर्मा, पीएसआई अमित कुमार, सौरभ कुमार, जेएसआइ शकील अहमद खां, जियाउल इस्लाम खान समेत थाना के सभी पदाधिकारी और कर्मी ने शोक सभा आयोजित कर शोक संवेदना व्यक्त की है.सन्हौला : दो बच्ची हुईं बेहोश
सन्हौला. पिछले कई दिनों से भीषण उमस भारी गर्मी ने लोगों का जन जीवन काफी प्रभावित हो रहा है. लोगो का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. मंगलवार को भवानीपुर में एक बच्ची और बुधवार को तनकमास विद्यालय से एक बच्ची भीषण गर्मी से बेहोश हो गयी.नारायणपुर : एक शिक्षक व दो छात्र गर्मी से बेहोश
नारायणपुर. प्रखंड में भीषण गर्मी में विद्यालय में अध्ययनरत छात्र और शिक्षक दोनों बेहोश हो रहे हैं. बुधवार को मवि आशाटोल के शिक्षक कुणाल कुमार गर्मी से विद्यालय में ही बेहोश हो गये. मवि चौहद्दी में वर्ग अष्टम के छात्र सुमन कुमार व वर्ग छह की छात्रा भारती कुमारी बेहोश हो गयी. शिक्षकों ने प्राथमिक उपचार कर परिजनों को सूचना दी. परिजन बच्चों का निजी क्लिनिक में इलाज कराया.खरीक : भीषण गर्मी की चपेट में आने से प्रधानाध्यापक बेहोश
खरीक. प्रखंड के मवि राघोपुर के प्रधानाध्यापक राकेश रंजन रविदास स्कूल में ही एकाएक बेहोश हो गये. प्रधानाध्यापक के स्कूल में बेहोश होने पर स्कूल में शिक्षकों में अफरा-तफरी मच गयी. सहयोगी शिक्षकों ने उन्हें तत्काल जमीन पर लिटाया और पंखा की हवा दे पानी के छींटे मारे. कुछ देर बाद वह होश में आ गये. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी स्थिति सामान्य बतायी जा रही है.शाहकुंड : उवि रामपुरडीह में गर्मी से नौंवी की छात्रा बेहोश
-फोटो कैपसन. शाहकुंड के उवि रामपुरडीह में गर्मी से बेहोश छात्रा का फोटो. शाहकुंड. उवि रामपुरडीह में गर्मी से नौंवी कक्षा की छात्रा बीबी शहजादी बेहोश हो गयी. शिक्षकों ने आनन-फानन में छात्रा को ग्लूकोज और पानी का छिड़काव किया गया. छात्रा आधा घंटा के बाद होश में आयी, तो शिक्षकों ने राहत की सांस ली. प्रधानाध्यापक ने बताया कि छात्रा पढ़ाई शुरू होने के दो घंटे बाद बेहोश हुई थी. छात्रा को उसके पिता के साथ राधानगर गांव भेजा गया. छात्रा की तबीयत ठीक है.सुलतानगंज : नौवीं की तीन छात्राएं हुईं बेहोश
सुलतानगंज. प्रखंड के उमावि कमरगंज में बुधवार को तीन बच्ची का तबीयत बिगड़ गयी, जिससे स्कूल में अफरा-तफरी मच गयी. वर्ग नवम की छात्रा मूर्छित हो गयी. स्कूल प्रधान राजेश कुमार ने बताया कि वर्ग नवम की छात्रा मोनिका, सृष्टि, प्रियांशु अचानक गर्मी से मूर्छित हो गयी. अन्य छात्राओं की भी तबीयत बिगड़ने की जानकारी दी गयी. छात्रा सिर दर्द व चक्कर आने की शिकायत करने लगी. ग्लूकोज, ओआरएस व प्राथमिक उपचार कर ठीक होने के बाद छात्राओं को घर भेज दिया गया. बीइओ रेखा भारती को जानकारी दी गयी. बीइओ ने स्कूल पहुंच कर मामले की जानकारी ली. बीइओ ने बताया कि बच्ची को स्वस्थ्य होने के बाद घर भेज दिया गया. प्रोन्नत मवि उधाडीह में भी दो बच्चों की तबीयत बिगड़ गयी. शिक्षक शशि कुमार ने बताया कि प्राथमिक उपचार कर घर भेजा गया.ट्रेन से यात्रा कर रहे घोघा के युवक की जमालपुर स्टेशन पर मौतजमालपुर. भीषण गर्मी के कारण बुधवार को जमालपुर स्टेशन पर एक नवयुवक रेल यात्री के मौत हो गयी. मृतक की पहचान भागलपुर जिला के घोघा निवासी 22 वर्षीय बबलू कुमार के रूप में की गयी है. 12336 डाउन लोकमान्य तिलक टर्मिनल-भागलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस के एक जनरल डिब्बे में यात्रा कर रहे कुछ यात्रियों ने रेलवे को सूचना दी कि उक्त ट्रेन से यात्रा कर रहे एक रेल यात्री की तबीयत खराब है. जानकारी जमालपुर स्टेशन को दी गयी और जमालपुर स्टेशन में डॉक्टर, एंबुलेंस और चिकित्सा कर्मियों को बुलाया गया. ट्रेन आने पर जब उक्त युवक को ट्रेन पर से उतरा गया और डॉक्टरों ने उसकी जांच की तो उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक युवक के साथ पीरपैंती के दो अन्य युवक बजरंगी कुमार और सचिन कुमार यात्रा कर रहे थे. इन दोनों युवकों ने बताया कि वह लोग लोकमान्य तिलक टर्मिनल से इस ट्रेन पर सवार हुए थे. रास्ते में बबलू से जान पहचान हुई. आरपीएफ प्रभारी इंचार्ज जेआर मीणा ने बताया कि मृतक का नाम बबलू है. वह भागलपुर जिला के घोघा का निवासी है. उसके परिजनों से संपर्क स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है.पीरपैंती : एक छात्र व एक छात्रा हुई बेहोश
पीरपैंती. मवि हरिशपुर में बुधवार को गौतम कुमार सिन्हा का पुत्र ऋतिक रंजन (वर्ग 4)अचानक क्लास में बेहोश हो गया, जिसे देख कर बच्चे शोर मचाने लगे. स्कूल के शिक्षकों ने प्राथमिक उपचार कर स्थानीय डॉक्टरों से उसका उपचार कराया गया व बच्चों को छुट्टी दे दी गयी. कन्या मवि शेरमारी की वर्ग छह की छात्रा साक्षी कुमारी के क्लास में बेहोश होने की जानकारी मिली है. बीइओ बलदेव ठाकुर ने गुरुवार से सभी स्कूल बंद होने की जानकारी दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है