विदेशी शराब के साथ पांच शराब तस्कर गिरफ्तार

कदवा थाना की पुलिस ने 558 लीटर विदेशी शराब के साथ पांच शराब तस्कर को गिरफ्तार किया

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 1:28 AM

कदवा थाना की पुलिस ने 558 लीटर विदेशी शराब के साथ पांच शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस दो वाहन व चार मोबाइल जब्त किया. नवगछिया के एसपी पूरण कुमार झा ने बताया कि मद्य निषेध इकाई पटना से सूचना मिली कि टाटा मैजिक व मारुति सुजूकी में भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब लेकर तस्कर मधेपुरा जा रहा है. सूचना पर कार्रवाई करते हुए कदवा थाना पुलिस व डीआइयू टीम ने संयुक्त रूप से विशुराउत पुल के पास वाहन जांच प्रारंभ की.नवगछिया जीरोमाइल से मधेपुरा की ओर जाते टाटा मैजिक में विभिन्न कंपनी के कुल 513 लीटर विदेशी शराब व मारुति सुजूकी में विभिन्न कंपनी के कुल 45 लीटर विदेशी शराब कुल मात्रा-558 लीटर विदेशी बरामद किया. दोनों वाहनों में सवार धनवाद जिला के बैंक मोड़ वासेपुर के मो महमूद आलम, धनबाद जिला गांधीनगर थाना के कृपाली साव, जीतेन्द्र साव, धनबाद जिला के याहिया नगर पांडरपाला मो तस्लीम, धनबाद जिला के बैंक मोड़ कबाड़ीपट्टी नयाबाजार के मो आमीर हसन, धनबाद जिला के झरिया थाना के झरिया के मो खुर्शिद को गिरफ्तार किया. पुलिस ने दोनों वाहन के साथ शराब जब्त किया. गिरफ्तार आरोपित को जेल भेज दिया.

गंगा ब्रिज निर्माण कंपनी के स्टोर से लाखों की चोरी

सुलतानगंज-अगुवानी निर्माण कंपनी एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड गंगा ब्रिज प्रोजेक्ट सुलतानगंज साइड में स्टोर और वर्कशॉप का ताला तोड़ कर लाखों रुपये की चोरी का मामला प्रकाश में आया है. साइड के गार्ड सुपरवाइजर तारकेश्वर सिंह ने मामला दर्ज करा बताया कि स्टोर का ताला तोड़ कर और उपर का चदरा हटा कर स्टोर से कंस्ट्रक्शन सामग्री चोरी की गयी है. ड्यूटी में सिक्योरिटी गार्ड व स्टाफ और वोट मलिक भी थे. चोर ने छह बड़ा बैट्रा इन्वर्टर, बैटरी, कंप्यूटर, ग्राइंडर, एंकर हेड आदि कई मशीनरी सामान चोरी कर लिया है. सामान की कुल कीमत 11 लाख 62 हजार 586 रुपया बताया गया है. मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है. थानाध्यक्ष प्रियरंजन ने बताया कि मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version