पांच श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची भागलपुर, 2588 की स्क्रीनिंग

दूसरे राज्यों से मजदूरों को लेकर शनिवार को पांच श्रमिक स्पेशल ट्रेनें भागलपुर पहुंची. ट्रेन से भागलपुर, बांका, कटिहार, समस्तीपुर, मुंगेर, अररिया, खगड़िया आदि जिलों के 2588 मजदूर उतरे. सभी को बसों से क्वारेंटिन सेंटर भेजा गया. इससे पहले वह सारी प्रक्रियाएं अपनायी गयी, जिससे कोरोना संक्रमण का प्रसार नहीं हो सके.

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2020 12:44 AM

भागलपुर : दूसरे राज्यों से मजदूरों को लेकर शनिवार को पांच श्रमिक स्पेशल ट्रेनें भागलपुर पहुंची. ट्रेन से भागलपुर, बांका, कटिहार, समस्तीपुर, मुंगेर, अररिया, खगड़िया आदि जिलों के 2588 मजदूर उतरे. सभी को बसों से क्वारेंटिन सेंटर भेजा गया. इससे पहले वह सारी प्रक्रियाएं अपनायी गयी, जिससे कोरोना संक्रमण का प्रसार नहीं हो सके.

मजदूरों का रजिस्ट्रेशन के लिए ट्रेन में फॉर्म उपलब्ध कराया गया. इसके बाद एक साथ दो बोगियों से मजदूरों को उतारा. सभी ने फॉर्म काउंटर पर जमा किया और इस तरह से रजिस्ट्रेशन हुआ. फिर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करा थर्मल स्क्रीनिंग की गयी. मजदूरों को नाश्ते का पैकेट और पानी का बोतल देकर बाहर निकाला गया.

मजदूरों के हाथों पर क्वारेंटिन मुहर लगाया गया. बस पर बैठा कर सभी को क्वारेंटिन सेंटर के लिए रवाना किया गया. इस बीच स्टेशन परिसर से लेकर प्लेटफॉर्म तक गहमागहमी रही. मजदूरों को चिकित्सकीय जांच से लेकर संबंधित जिले के क्वारेंटिन सेंटर भेजने के लिए प्रशानिक पदाधिकारियों, जिला पुलिस, रेल पुलिस, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग व रेलवे अधिकारियों की टीम की सराहनीय भूमिका रही.

विशालगढ़-रांची स्पेशल ट्रेन पहुंची, नहीं उतरे मजदूर विशालगढ़-रांची श्रमिक स्पेशल शनिवार सुबह 6.23 बजे के करीब भागलपुर पहुंची. मगर, इसमें भागलपुर समेत आसपास जिले के कोई भी मजदूर सवार नहीं थे. इस कारण ट्रेन महज तीन मिनट के लिए रूकी और फिर आगे रवाना हो गया.

भागलपुर पहुंचने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन, उतरने वाले मजदूर

  • 1. फिरोजपुर-भागलपुर : 1558 मजदूर

  • 2. विशालगढ़-रांची : 00 मजदूर

  • 3. रोहतक-भागलपुर : 884 मजदूर

  • 4. एमजीआर चेन्नई-बिहारशरीफ : 50 मजदूर

  • 5. फरीदाबाद-भागलपुर : 96 मजदूर

Next Article

Exit mobile version