मुहर्रम : डीएम-एसएसपी ने किया प्रमुख स्थलों का भ्रमण, निकाला गया फ्लैग मार्च
मुहर्रम : डीएम-एसएसपी ने किया प्रमुख स्थलों का भ्रमण, निकाला गया फ्लैग मार्च
मोहर्रम पर्व को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. जुलूस रूटों के साथ साथ जुलूस के रूटों पर पुलिस पदाधिकारियों, बलों और मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अलावा सभी जुलूस के साथ ड्रोन कैमरों को लगाया गया है. साथ ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में उड़नदस्ता टीम को लगाया गया है जोकि पूरे शहर में जुलूस रूटों पर भ्रमणशील रहकर निगरानी करेगी. पुलिस और प्रशासन की ओर से मोहर्रम को लेकर की गयी व्यवस्थाओं और निर्देशों के अनुपालन का जायजा लेने के लिए डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी, एसएसपी आनंद कुमार, सिटी एसपी राज, अपर समाहर्ता महेश्वर प्रसाद सिंह, सदर एसडीएम धनंजय कुमार, डीएसपी सिटी अजय कुमार चौधरी, राकेश कुमार, ट्रैफिक डीएसपी आशीष सिंह, लाइन डीएसपी संजीव कुमार, आदि लोग मौजूद थे. अधिकारियों व पदाधिकारियों ने मंगलवार को सराय, किलाघाट, तारापुर चौक शाहगंजी मेला मैदान सहित शहर के कई स्थलों पर सुरक्षा और विधि व्यवस्था संबंधित की गयी तैयारियों का जायजा लिया. मौजूद पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. इधर भागलपुर पुलिस की ओर से जुलूस रूटों पर फ्लैग मार्च भी निकाला गया. इस दौरान डीएम ने बताया की मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जितने भी महत्वपूर्ण स्थल हैं, जुलूस के रूट हैं,उन सबों का मुआयना किया गया है. जुलूस के रूट में जहां रेलवे के फाटक है या संकरा रास्ता है उन स्थलों को भी देखा गया है. साथ ही उन्होंने लोगों से भी आग्रह किया कि अगर कोई फीडबैक हो तो हमें उपलब्ध कराएं. जगदीशपुर सड़क हादसे के मृतक का हुआ पोस्टमार्टम जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग स्थित पुरैनी-बलुआचक रोड पर सड़क हादसे के मृतक महमदपुर निवासी अजीत शर्मा के शव का मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया गया. बरारी पुलिस ने मृतक के पिता का बयान दर्ज किया.है. जिसमें अज्ञात हाइवा के धक्के से बाइक सवार अजीत और अंशु के घायल होने और बाद इलाज के दौरान अजीत की मौत होने की बात सामने आयी है. नवंबर माह में अजीत की शादी होने वाली थी. कुछ दिन पहले ही उसकी शादी तय हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है