= सीओ से मिलने पहुंचे बैकठपुर दुधैला पंचायत के बाढ़ पीड़ित, मदद की लगायी गुहार
प्रतिनिधि, नारायणपुर
अंचल क्षेत्र के बैकठपुर दुधैला पंचायत के बाढ़ पीड़ित परिवार शुक्रवार की दोपहर बाद नारायणपुर सीओ विशाल अग्रवल से मिल कर बाढ़ से हुई क्षति, 23 सितंबर की रात आंधी-तूफान से छप्पर उड़ जाने, अनाज से भरे ड्रम व अन्य जरूरत के सामान बह जाने व आपदा के तहत मिलने वाले मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर मुलाकात किया. चौहद्दी दियारा के गोपाल मंडल की पत्नी कारी देवी ने बताया कि खाने-पीने तक का सामान आंधी में बर्बाद हो गया. जयप्रकाश मंडल की पत्नी संजू देवी ने भी अपनी व्यथा बतायी. दुधैला के पंच लाल मंडल ने बताया कि तन में पहना कपड़ा के साथ सिर्फ जान बची है. बांकि सबकुछ बाढ़ के साथ बह गया है. ग्रामीण शैलेश मंडल ने बताया कि इस पंचायत में बलुआ टोला, गंगापुर दियारा, कोदराभित्ता, शाहाबाद, कसमाबाद, महादलित टोला मोरकाही,
आंधी-तूफान में घर का छप्पर उड़ गया
दुधैला वन व दुधैला टू के कई लोगों का घर व उसमें रखा सारा समान 23 की रात आंधी-तूफान में गंगा में समा गया है. गंगापुर दियारा के वार्ड सदस्य अनिल कुमार मंडल ने बताया कि कई लोगों के घर का छप्पर उड़ गया है. वैसे लोगों को घूप व बरसात में परेशानी होती है. मुखिया अरविंद मंडल ने बताया कि 15 सौ बाढ़ग्रस्त लोगों के लिए सूखा राशन, पालीथीन सीट अन्य राहत सामग्री सहित उचित मुआवजे की मांग को लेकर बाढ़ पीड़ितों के साथ शुक्रवार को सीओ को आवेदन दिया गया है. इस दौरान वार्ड सदस्य हजारी मंडल, रिंकी देवी, आशा देवी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है