बाढ़ ने चौपट किया बाजार, 50 फीसदी तक घटा कारोबार
गंगा में आयी बाढ़ से भी कहलगांव मार्ग, चंपानाला पुल पार क्षेत्र व नवगछिया क्षेत्र के लोगों के आने-जाने का संपर्क टूट गया है. इससे 50 फीसदी से अधिक का कारोबार प्रभावित हो गया है.
गंगा में आयी बाढ़ से भी कहलगांव मार्ग, चंपानाला पुल पार क्षेत्र व नवगछिया क्षेत्र के लोगों के आने-जाने का संपर्क टूट गया है. इससे 50 फीसदी से अधिक का कारोबार प्रभावित हो गया है. यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि बाढ़ ने बाजार को भी चौपट कर दिया है. चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रभारी अध्यक्ष शरद सलारपुरिया ने बताया कि कहलगांव अनुमंडल क्षेत्र, पीरपैंती, मिर्जा चौकी तक किसी भी प्रकार की व्यापारिक गतिविधि नहीं हो पा रही है. उपयोगी सभी चीजों जैसे खाद्यान्न, कपड़ा, दवा आदि की सप्लाइ बंद हो गयी है. इससे लाखों का कारोबार प्रभावित हो रहा है. इलेक्ट्रॉनिक्स व्यवसायी नवनीत ढांढनिया ने बताया कि अभी तो ऐसे भी भादो में ग्राहकी कम होती है, दूसरी परेशानी बाढ़ ने पैदा कर दी और कई क्षेत्रों का संपर्क पथ टूट चुका है. इससे 60 फीसदी तक कारोबार प्रभावित हो रहा है.
कपड़ा का कारोबार भी 50 फीसदी तक घटा
कपड़ा व्यवसायी अरुण चोखानी ने बताया कि बारिश के दिनों में ऐसे भी कारोबार कम होता है. तीन रूट नवगछिया, कहलगांव व सुल्तानगंज क्षेत्रों में आयी बाढ़ से लोग परेशान हैं. उस रूट से माल की सप्लाइ भी नहीं हो पा रही है. कुल मिला कर 50 फीसदी तक कारोबार प्रभावित हो रहा है. किराना कारोबारी विनोद जैन ने बताया कि एक ही रूट बांकी है, जिससे ग्राहक आ-जा रहे हैं. ऐसे में 60 फीसदी से अधिक का कारोबार प्रभावित हो रहा है. थोक कपड़ा व्यवसायी कृष्णा गोयल ने बताया कि भागलपुर से लोकल जो माल सप्लाई होती है, वो अब ट्रांसपोर्ट द्वारा नहीं, बल्कि ट्रेन या दूसरे रूट दोगुने खर्च व समय पर सप्लाइ हो रही है. इससे व्यापारियों का 50 फीसदी से अधिक कारोबार प्रभावित हो रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है