14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण बाढ़ जैसी स्थिति, सिद्धपीठ चंडिका स्थान भी बाढ़ के पानी से घिरा

मुंगेर : ऊफनाई गंगा का पानी जिले के दियारा क्षेत्र के साथ ही तटवर्ती क्षेत्र के निचले इलाकों में फैल गया है और दियारा क्षेत्र के साथ ही मुंगेर सदर, जमालपुर एवं बरियारपुर के चौर क्षेत्र में फसल को डूबो दिया है. जिसके कारण फसलों की बड़े पैमाने पर बर्बादी शुरू हो गयी है. इधर जलस्तर बढ़ने के कारण बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने से लोगों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. मुंगेर का सिद्धपीठ चंडिका स्थान भी बाढ़ के पानी से घिर गया है.

मुंगेर : ऊफनाई गंगा का पानी जिले के दियारा क्षेत्र के साथ ही तटवर्ती क्षेत्र के निचले इलाकों में फैल गया है और दियारा क्षेत्र के साथ ही मुंगेर सदर, जमालपुर एवं बरियारपुर के चौर क्षेत्र में फसल को डूबो दिया है. जिसके कारण फसलों की बड़े पैमाने पर बर्बादी शुरू हो गयी है. इधर जलस्तर बढ़ने के कारण बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने से लोगों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. मुंगेर का सिद्धपीठ चंडिका स्थान भी बाढ़ के पानी से घिर गया है.

बताया जाता है कि मुंगेर में प्रति दो घंटा पर एक सेंटीमीटर पानी बढ़ रहा है. मंगलवार को 38.45 मीटर गंगा का जल स्तर रिकाॅर्ड किया गया है. केंद्रीय जल आयोग की माने तो गंगा में पानी की बढ़ोतरी जारी रहेगा. लेकिन बुधवार को जलस्तर में फॉलिंग होने की संभावना है. पुन: गुरुवार से पानी बढ़ने का आसार है. बताया गया कि बक्सर में पानी घट रहा है. जिसके कारण मुंगेर में भी कुछ फॉलिंग होगा. लेकिन इलाहाबाद में गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है. इस बीच अगर बारिश होती है तो गंगा में गुरुवार से पानी बढ़ने लगेगा. विदित हो कि मुंगेर में डेंजर लेवल 39.33 मीटर है और वर्तमान में जलस्तर 38.45 मीटर पर पहुंच चुकी है. जो डेंजर लेवल से 88 सेंटीमीटर नीचे बह रही है. लेकिन पानी के फैलाव ने बाढ़ की स्थिति उत्पन्न कर दिया है.

दियारा क्षेत्र के कई गांव बाढ़ के पानी से घिरा. मुंगेर सदर प्रखंड के साथ ही बरियारपुर के कई पंचायत गंगा के पार दियारा क्षेत्र में बसा हुआ है. जमीनडिगरी, कुतलुपुर, परोरा, जाफर नगर, टीकारामपुर सहित दर्जन भर गांव के समीप पानी पहुंच गया है. जबकि सीताचरण, बिंद टोला सहित कई गांव टापू में तब्दील हो गया है. हरिणमार, झौवाबहियार पंचायत के कई गांवों के नजदीक पानी पहुंच चुका है. भेलवा दियारा में पानी का दबाव बढ़ता जा रहा है. जिसके कारण दियारा क्षेत्र के गांवों में रहने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. इतना ही नहीं दियारा क्षेत्र के सैकड़ों एकड़ खेत में लगा फसल पानी में डूब गया है. जिसके कारण किसान अपने मवेशी के साथ ऊंचे स्थान पर चले गये है.

चंडिका स्थान तक पहुंचा पानी. पानी तेज रफ्तार से बढ़ रहा है. गंगा का पानी प्रसिद्ध शक्तिपीठ चंडिका स्थान के उत्तरी क्षेत्र तक पानी पहुंच गया है. चंडिका स्थान के उत्तरी क्षेत्र के दीवार तक पानी जमा हो गया है. अगर पानी के बढ़ने का रफ्तार जारी रहेगा तो चंडिका स्थान के गर्भ गृह तक पानी पहुंच जायेगा.

चौर क्षेत्र में पानी आने से बड़े पैमाने पर फसलों की बर्बादी शुरू. गंगा का पानी सिर्फ दियारा इलाके के खेतों में लगे फसलों को ही बर्बाद नहीं कर रही है. बल्कि गंगा का पानी नदी-नाला के सहारे चौर क्षेत्र में भी फैलता जा रहा है. मुंगेर शहर के करबल्ला, कंकड़ घाट, दुमंठा सहित अन्य गंगा के किनारे स्थित खेतों में पानी भर गया है. जबकि सदर प्रखंड के चिकदह बहियार में लबालब पानी है. इतना ही नहीं बरियारपुर के कल्याणपुर, बरियारपुर-खड़गपुर मुख्य मार्ग के दोनों किनारे पानी का फैलाव हो चुका है. जिसके कारण बरेल बहियार में लगे मकई फसल के साथ ही धान का फसल बर्बाद हो चुका है.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें