शहीद भगत सिंह चौक स्थित संकटमोचन दरबार से जब सोमवार को साईं बाबा की पालकी यात्रा निकाली गयी, तो चौक-चौराहे पर शहर के लोग स्वागत में उमड़ पड़े. भक्तों ने सबका मालिक एक और ओम् साईं राम का उद्घोष किया. संकटमोचन दरबार भक्त समिति की ओर से दो दिवसीय साईं महोत्सव का शुभारंभ किया गया. पालकी भ्रमण के पहले प्रात: आठ बजे साईं बाबा का पूजन व अभिषेक प्रधान व्यवस्थापक दिनेश चंद्र झा के संचालन में किया गया. प्रधान व्यवस्थापक महंत दिनेश चंद्र झा, प्रमुख संघ अध्यक्ष रश्मि कुमारी, अध्यक्ष प्रदीप यादव, सोनी भारती, सचिव अरुण गुप्ता, आशा गुप्ता, सुनील पांडेय, मीडिया प्रभारी सरदार हर्षप्रीत सिंह, विमला देवी आदि ने साईं बाबा की आरती की और झंडी दिखा कर साईं बाबा की पालकी को रवाना किया. पालकी यात्रा में घुड़सवार, साईं पालकी, रथ के साथ सैकड़ों साईंभक्त केसरिया पताका के साथ चल रहे थे. इस दौरान गाजे-बाजे की धुन पर युवक-युवतियां नृत्य कर रहे थे.
जगह-जगह हुआ स्वागत
शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर साईं बाबा की पालकी का भव्य स्वागत किया गया. सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी साईं बाबा के स्वागत में भक्तों व राहगीरों को शरबत, पानी, फल व अन्य प्रकार का प्रसाद वितरण किया. दीपनगर व बूढ़ानाथ चौक पर आसपास के श्रद्धालुओं ने साईं बाबा की पालकी का स्वागत किया. सीएमएस हाई स्कूल के सामने आदमपुर चौक पर नर सेवा, नारायण सेवा की ओर से अध्यक्ष दिनेश मंडल के संचालन में पेयजल, शरबत व ठंडा का वितरण किया गया. कार्यक्रम में विषहरी पूजा महासमिति के अध्यक्ष अधिवक्ता भोला मंडल, प्रदीप कुमार, शशि शंकर राय, राजीव शर्मा, दीपक मिश्रा, शिव कुमार सिंह, हेमकांत झा, योगेंद्र चौधरी, अमित रक्षित, विजय चौधरी, सुमन कुमार, चिंटू दत्ता, पंकज झा, अरुण चौधरी, अशोक राय, गोलू कुमार,सुनीता देवी, छोटी कुमारी का योगदान रहा.
रात्रि 12 बजे संकट मोचन दरबार में भगवान श्रीकृष्ण की जन्माष्टमी मनायी गयी और अखंड संकीर्तन शुरू हुआ. साईं बाबा की पालकी भ्रमण व महोत्सव में अध्यक्ष प्रदीप यादव, अरुण गुप्ता, विमला देवी, सोनी भारती, आशा गुप्ता, विक्की, अमित व सरदार हर्षप्रीत सिंह आदि का विशेष योगदान रहा.
महोत्सव का समापन आजमहोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को सुबह 11 से शाम छह बजे तक महाभंडारा होगा. इसके बाद अखंड संकीर्तन की पूर्णाहुति होगी. इसी दौरान साईं बाबा का जागरण शुरू होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है