बाढ़ सुरक्षा सप्ताह का आयोजन एक से सात जून तक
रेडक्रॉस सोसाइटी की भागलपुर शाखा की ओर से कोरोना संक्रमण की रोकथाम व मानव सुरक्षा सेवा के उद्देश्य से एक से सात जून तक बाढ़ सुरक्षा सप्ताह मनाना सुनिश्चित हुआ है. इसके मद्देनजर गोताखोर, मास्टर ट्रेनर, नाविक मास्टर ट्रेनर, स्वयंसेवक व स्वयं सेविकाओं को चयनित किया गया.
भागलपुर : रेडक्रॉस सोसाइटी की भागलपुर शाखा की ओर से कोरोना संक्रमण की रोकथाम व मानव सुरक्षा सेवा के उद्देश्य से एक से सात जून तक बाढ़ सुरक्षा सप्ताह मनाना सुनिश्चित हुआ है. इसके मद्देनजर गोताखोर, मास्टर ट्रेनर, नाविक मास्टर ट्रेनर, स्वयंसेवक व स्वयं सेविकाओं को चयनित किया गया.
रेड क्रॉस भवन में आपदा प्रभारी मनोज कुमार पांडेय की ओर से तीनों अनुमंडलों के चयनित टीमों के साथ बाढ़ सुरक्षा सप्ताह के दौरान प्रखंडवार जगह चिह्नित की गयी. इसमें इस्माइलपुर के कमलाकुंड मध्य विद्यालय, रंगरा चौक में झल्लू दास टोला, गोपालपुर में तीनटंगा, बाबुटोला व डिमहा, खरीक में राघोपुर, खैरपुर, नारायणपुर में सहजादपुर, दुधैला, सबौर में रंजदीपुर, ममलखा, नाथनगर में शंकरपुर, राघोपुर, सुल्तानगंज में तिलकपुर, सीढ़ीघाट, कहलगांव में राजघाट, बटेश्वरघाट, पीरपैंती में रानी दियारा, टपुआ आदि जगहों पर पंचायत क्वारेंटिन शिविर में सर्पदंश, तैराकी, प्राथमिक उपचार, खतरनाक घाट, वज्रपात, आगजनी आदि का प्रशिक्षण दिया जायेगा.
एसडीआरएफ की ओर से बाढ़ से संबंधित सामान की प्रदर्शनी लगायी जायेगी. बैठक में मास्टर ट्रेनर डाॅ वकील प्रसाद सिंह बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा करेंगे. आपदा प्रभारी पांडेय एवं टीम ने 220 मास्क, 35 पीस सैनिटाइजर, 76 डिटॉल साबुन, 113 बोतल पेय पदार्थ आदि का वितरण भवानीपुर, मकंदपुर, गोसाई गांव, धरहरा आदि जगहों में किया.
वहीं हेल्पलाइन नंबर 9431241486 जारी किया गया. उन्होंने बताया कि 93 परिवारों में खाद्य सामग्री बांटी गयी है. वितरण में आपदा स्वयं सेवक रवि कुमार, आनंद मोहन पांडेय व अन्य थे.