प्रखंड में बाढ़ का पानी कम हो गया है,लेकिन बारिश से बाढ़ प्रभावित लोग खुले आसमान के नीचे रह रहे हैं, उनकी परेशानी काफी बढ़ गयी है. शनिवार को 200 से अधिक बाढ़ पीड़ित महिलाएं प्लास्टिक की मांग को लेकर अपने साथ आधार कार्ड की छाया प्रति लिए प्रखंड परिसर पहुंची. प्लास्टिक की मांग को लेकर जम कर हंगामा किया. महिला कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थी.महिलाओं के उग्र रूप व स्थिति को देखते हुए अधिकारी काफी समझाने का प्रयास किये, नहीं मानने पर एसडीएम धनंजय कुमार ने थाना से थानाध्यक्ष सहित महिला पदाधिकारी के साथ महिला एवं पुरुष जवान को बुलाया. जिला मुख्यालय से पुलिस मंगाया गया, तब जाकर हंगामा कर रही महिला को प्रखंड परिसर से समझा बुझाकर बाहर निकाला जा सका.
दो युवक सर्पदंश पीड़ित,भागलपुर रेफर
बाढ़ का पानी घटने के साथ ही क्षेत्र में सर्प दंश की घटना बढ़ने लगी है. लोग सर्प दंश से पीड़ित हो रहे हैं. शनिवार को बाथ थाना क्षेत्र के खानपुर का मंजीत कुमार (10) व सुलतानगंज थाना क्षेत्र के पिलदौरी के राजकुमार(11) को सर्प दंश के बाद रेफरल अस्पताल लाया गया.डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया.मारपीट में जख्मी महिला रेफर
थाना क्षेत्र के अबजूगंज में मारपीट में एक महिला गंभीर रुप से जख्मी हो गयी. अबजूगंज निवासी 45 वर्षीय जख्मी महिला निर्मला देवी को रेफरल अस्पताल में डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी महिला को सीटी स्कैन के लिए मायागंज रेफर किया गया. जख्मी ने बताया की थाना को घटना की जानकारी दी गयी है.साइबर ठग नवजात के मां-बाप को बना रहे शिकार
साइबर ठग नवजात के मां-बाप को फोन कर ठगी का शिकार बना रहे हैं. वह 8292596212 नंबर से फोन कर कहते हैं कि मैं आंगनबाड़ी कार्यालय नवगछिया से बोल रहा हूं. आपके खाते में नवजात शिशु व उसके मां के पोषण के लिए 12 हजार रुपये आनलाइन भेज रहा हूं. आपके पास पे फोन, गुगल पे फोन होना आवश्यक है. यह कह साइबर ठग दर्जनों परिवारों से रुपये की ठगी कर चुके हैं. नवगछिया नया टोला के शंभु पोद्दार की पत्नी साक्षी कुमारी के खाते से 32,200 रुपये, सोनू कुमार की पत्नी नंदनी कुमारी के खाते से 4498 रुपये, ब्रजेश कुमार कुमार की पत्नी प्रीति कुमारी, लाल भारती की पत्नी पूजा देवी के खाते से 18 सौ रुपये की ठगी किया है. साइबर ठग यह कह कर खाते से पे फोन से संबंधित सभी जानकारी लेकर खाते से रुपये ठग रहे हैं. साइबर ठग नवजात शिशु की मां उसके पिता का नाम सही-सही बताते हैं. इस संबंध में नवगछिया के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी चंचला कुमारी ने बताया कि हमारे कार्यालय से इस तरह के कॉल नहीं किये जा रहे हैं. यह साइबर ठग हैं. अगर कोई आपसे इस तरह फोन कर बात करता है आप सतर्क हो जाये. वह आपसे ठगी कर लेगा. अपने खाते से संबंधित कोई जानकारी शेयर नहीं करें. इसकी शिकायत जिला को की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है