20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत के बाद नप क्षेत्र में घुसा बाढ़ का पानी

प्रखंड क्षेत्र से बाढ़ का पानी नप क्षेत्र में प्रवेश कर गया है. कई वार्ड में लोगो को परेशानी हो रही है

प्रखंड क्षेत्र से बाढ़ का पानी नप क्षेत्र में प्रवेश कर गया है. कई वार्ड में लोगो को परेशानी हो रही है. वार्ड सात, आठ, नौ के अलावा दक्षिणी क्षेत्र के वार्ड में भी पानी आने से परेशानी होने लगी है. संबंधित वार्ड के पार्षद ने बताया कि पानी का तेजी से बढ़ने का सिलसिला जारी है. वार्ड आठ कासिमपुर व अबजूगंज में कई परिवार बेघर हो गये हैं. वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मो इजराइल ने बताया कि तीन सौ लोग बाढ़ से प्रभावित है. वार्ड सात की पार्षद रूबी देवी ने बताया कि कई लोगों के खेत बाढ़ के पानी से डूब गये हैं, जिससे खेत में लगी सब्जी व अन्य फसल डूब गयी है. कासिमपुर के नीरज पासवान ने बताया कि वार्ड के कई घर में पानी प्रवेश कर जाने से मुश्किलों का सामना करना पड रहा है. नप के मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने बताया कि वार्ड आठ व नौ के लगभग 24 बाढ़ ग्रस्त परिवार को बस स्टैंड समीप धर्मशाला में ठहराव की व्यवस्था की गयी है, जहां सारी सुविधाएं दी जा रही है. नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत बाढ़ से बचाव को लेकर मुकम्मल निर्देश दिया गया है.

सुलतानगंज के 26 स्कूलों में घुसा बाढ़ का पानी, 10 स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा बंद प्रखंड में 26 स्कूलों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. 10 स्कूल पूरी तरह बाढ़ के पानी में डूबने से अर्द्धवार्षिक परीक्षा को बंद करने पड़ा है. बीइओ रेखा भारती ने बताया कि 10 स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा बंद है. शिक्षकों को अगले आदेश तक परीक्षा नहीं लेने का निर्देश दिया गया है. बच्चों को सुरक्षित स्थान पर भेजने को कहा गया है. बाढ से प्रभावित स्कूल की सूची जिला को भेजी गयी है.

शिक्षक दरबार में दो मामलों का निष्पादन

सुलतानगंज बीआरसी में शनिवार को शिक्षक दरबार का आयोजन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेखा भारती ने लगाया. सात मामले आये. बीइओ ने बताया कि दो मामले का निष्पादन किया गया. पांच मामले को जिला कार्यालय भेजने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें