Loading election data...

पीजी गर्ल्स हॉस्टल में घुसा बाढ़ का पानी

टीएमबीयू के लालबाग प्रोफेसर कॉलोनी स्थित पीजी गर्ल्स हॉस्टल व शिक्षकों के सरकारी क्वार्टर में बाढ़ का पानी फैलने लगा है

By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2024 8:52 PM

टीएमबीयू के लालबाग प्रोफेसर कॉलोनी स्थित पीजी गर्ल्स हॉस्टल व शिक्षकों के सरकारी क्वार्टर में बाढ़ का पानी फैलने लगा है. पानी तेजी से फैलने से छात्राएं दहशत में हैं. हॉस्टल के निचले स्थान में पानी जमा होने लगा है. सूचना मिलने पर विवि के डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार बुधवार की शाम गर्ल्स हॉस्टल पहुंचे और वेटिंग एरिया में सभी अधीक्षकों व वार्डन के साथ बैठक की. पानी बढ़ने की स्थिति में हॉस्टल खाली कराने का निर्देश दिया है. इसे लेकर डीएसडब्ल्यू ने वार्डन डॉ इंदु कुमारी को निर्देशित किया है. उन्हें सभी हॉस्टलों में नोटिस देने के लिए भी कहा है. बैठक में वार्डन डॉ इंदु कुमारी, डॉ राधिका मिश्रा, डॉ रूचि श्री, सुरक्षा एजेंसी के प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे. दूसरी तरफ बाढ़ का पानी विवि के साइकिल स्टैंड में भर गया है. अधीक्षकों ने हॉस्टल की समस्याओं से कराया अवगत बैठक में अधीक्षकों ने हॉस्टल की समस्या से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि पानी भर जाने के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर छात्राओं को अस्थायी रूप से दूसरी जगह शिफ्ट करने का आग्रह किया. वहीं, डीएसडब्ल्यू ने कहा कि हॉस्टल के जिस जगह पर अंधेरा है, उन जगहों पर तत्काल रोशनी की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया है. डीएसडब्ल्यू ने हॉस्टल से संबंधित समस्या का निष्पादन करने का भरोसा दिलाया. छात्राओं ने हॉस्टल खाली किया हॉस्टल कैंपस में बाढ़ का पानी फैलने के बाद कुछ छात्राएं हॉस्टल खाली कर जाने लगी हैं. छात्राओं ने कहा कि पानी बढ़ने के बाद हॉस्टल छोड़ने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ता. ऐसे में उनलोगों को काफी परेशानी होती है. लिहाजा पहले ही खाली कर जा रहे हैं. हालांकि, अधिकतर छात्राएं हॉस्टल में ही रह रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version