निर्माणाधीन सुलतानगंज-अगुवानी गंगा ब्रिज का कार्य कर रही एसपी सिंगला कंपनी के सुलतानगंज कार्यालय में बाढ़ का पानी प्रवेश करने के बाद सभी काम ठप हो गया है. गंगा का पानी बढ़ने के बाद गंगा में पुल का काम पूर्व से ही बंद था, लेकिन पुल के एप्रोच पथ का काम चल रहा था. सेफ्टी इंचार्ज श्रीतम तिवारी ने बताया कि विगत तीन दिनों से एप्रोच का भी काम बंद हो गया है. सुलतानगंज स्थित कंपनी के कार्यालय में बाढ़ का काफी पानी आने से सभी कार्य ठप है. कार्यालय में कई मशीनरी है. पानी निकालने के बाद ही क्षति का आकलन किया जा सकता है.
स्लुईस गेट से गंगा नदी के बहाव को रोका, लोगों ने ली राहत
जाह्नवी चौक-लत्तीपुर सड़क पर महादेवपुर गंगा घाट के समीप निर्मित स्लुईस गेट ध्वस्त होने से गंगा नदी के बहाव को कड़ी मशक्कत के बाद रोक देने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है. अब भी स्थिति भयावह बनी हुई है. नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर लगातार जल वृद्धि पर विराम नहीं लगा, तो सड़क और तटबंध के ऊपर से पानी बहने लगेगी और पूरे इलाके में बाढ़ की तबाही मच जायेगी. शनिवार की तड़के सुबह करीब तीन बजे स्लुईस गेट टूट गया था, जिससे गंगा नदी का पानी खेत में फैलने लगा और देखते ही देखते सैकड़ों एकड़ में लगी सब्जी समेत अन्य फसल बह गयी. जिला पार्षद विजय कुमार मंडल के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने रेस्क्यू शुरू किया और बालू-मिट्टी भरी बोरी, पेड़ की टहनी समेत अन्य वस्तु डाल कर कर किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली.बाढ़ राहत सामग्री की मांग को लेकर सड़क जाम
तिलकपुर पंचायत के बाढ़ पीड़ित ने एनएच-80 मुख्य सड़क को बाढ़ राहत सामग्री की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई दिनों से बाढ़ के पानी में फंसे हैं. हमलोगों को कोई राहत नहीं मिल पायी है. भूखे प्यासे पानी में रहने को विवश है. जाम के दौरान जमकर हंगामा किया. सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे विधायक प्रो ललित नारायण मंडल व बीडीओ संजीव कुमार ने समझा बुझाकर कर जाम हटाया. जल्द ही सुविधा बहाल करने का आश्वासन दिया. जाम करीब एक घंटा तक लगा रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है