21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ का पानी तीन स्कूलों में घुसा

प्रखंड में बाढ़ का पानी तीन स्कूलों में प्रवेश कर गया है. बच्चों को स्कूल आने-जाने में परेशानी

प्रखंड में बाढ़ का पानी कई स्कूलों में प्रवेश कर गया है. बच्चों को स्कूल आने-जाने में परेशानी को देखते प्रभावित इलाके के सभी स्कूलों को बंद रखने के लिए जिला मुख्यालय को रिपोर्ट भेज दी गयी है. बीपीएम रूपेश कुमार ने बताया कि पूर्व में 26 स्कूलों की सूची बीइओ ने जिला मुख्यालय को भेजी थी. सोमवार को तीन स्कूल और बाढ़ से प्रभावित हो गये हैं. स्कूल में पानी आने से पठन-पाठन में परेशानी हो रही है, जिसकी जानकारी स्कूल प्रधान ने दी. कई स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि पानी आने के बाद स्कूलों में बाढ़ पीड़ित शरण लिये हैं.

ट्रेन सेवा बाधित होने से बढ़ रही परेशानी

ट्रेन सेवा बाधित होने से दूसरे दिन सोमवार को भी यात्रियों की भीड़ स्टेशन पर दिखी. कार्यालय कर्मी व लोगो को काफी परेशानी हुई. एकमात्र ट्रेन मालदा इंटरसिटी सुलतानगंज तक आयी. शाम में सुलतानगंज से मालदा के लिए खुली. स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि एक डीएमयू ट्रेन साहिबगंज से सुलतानगंज के लिए दिया गया है, जो शाम में सुलतानगंज पहुंच कर फिर साहिबगंज के लिए रवाना होगी. इस ट्रेन से कई यात्री और कार्यालय कर्मी अपनी ड्यूटी पूरा कर शाम में घर को लौटेंगे.

निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के पांच दिन का वेतन काटने का निर्देश

निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों से स्पष्टीकरण का जवाब सही से नहीं देने पर पांच दिन का वेतन काटने का आदेश बीडीओ ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नवगछिया को दिया. बताया गया कि प्रावि मरकोशी पछियारी टोला के शिक्षक अमित कुमार, प्रावि ढोलबज्जा के शिक्षक प्रमोद कुमार पासवान, मवि लूरी दास टोला के शिक्षक प्रदीप पासवान, मवि ढोलबज्जा के शिक्षक वीरेंद्र कुमार, प्रावि उजानी के शिक्षक गौरव यदुवंशी, प्रावि उजानी के शिक्षक गौरव यदुवंशी, उत्क्रमित प्रावि उजानी के शिक्षक रंजन पासवान, मवि प्रतापनगर के शिक्षक सोनू कुमार, उर्दू प्रावि उजानी महमूद आलम, प्रावि नयाटोला खादी भंडार के शिक्षक ब्रजेश कुमार सिंह, प्रावि ततमा टोला के शिक्षक मनोज कुमार शर्मा है. इन शिक्षकों का पांच दिन का वेतन काटने का निर्देश दिये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें