उच्च अवस्थाओं का अनुभव करने से पहले मन को केंद्रित करें
रामाश्रम सत्संग, मथुरा की ओर से रविवार को टाउन हॉल में तीन दिवसीय आध्यात्मिक सत्संग समारोह का समापन हो गया. इसमें जयपुर से पधारे गुरु अमित कुमार ने साधकों को संबोधित किया.
रामाश्रम सत्संग, मथुरा की ओर से रविवार को टाउन हॉल में तीन दिवसीय आध्यात्मिक सत्संग समारोह का समापन हो गया. इसमें जयपुर से पधारे गुरु अमित कुमार ने साधकों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि उच्च अवस्थाओं का अनुभव करने से पहले मन को केंद्रित करें. इसलिए अपनी स्वयं की ध्यान प्रणाली विकसित की गयी. यह न केवल साधकों को आत्मिक शक्ति प्राप्त करने और अनुभव करने के स्तर तक ऊपर उठाने के लिए तैयार की गयी है, बल्कि उच्च अवस्थाओं की निर्बाध प्रगति को सुविधाजनक बनाने के लिए भी तैयार की गयी है. इस दौरान ध्यान क्रिया करायी गयी. देश भर के साधकों का जुटान हुआ. इसमें झारखंड, बंगाल, उत्तरप्रदेश के विभिन्न शहरों के श्रद्धालु शामिल हुए. आदमपुर चौक समीप एक विवाह भवन में भंडारा का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का संचालन अमिताभ मिश्रा ने किया. इस मौके पर विनोद बिहारी वर्मा, दिलीप राय, रजनीश कमल, मानस मिश्रा आदि उपस्थित थे
मानस सत्संग सद्भावना समिति ने की बैठक, 23 से शुरू होगा सम्मेलन
मानस सत्संग सद्भावना समिति की ओर से रविवार को बूढ़ानाथ मंदिर परिसर में बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता मृत्युंजय कुमार सिंह ने की. बैठक में बताया कि इस बार बूढ़ानाथ मंदिर परिसर में 23 से 31 दिसंबर तक विराट मानस सद्भावना सम्मेलन का आयोजन होगा. यह प्रतिदिन संध्या तीन से रात्रि आठ बजे तक होगा. विद्वान वक्ताओं व संतों द्वारा प्रवचन, भजन एवं सुंदरकांड महापरायण का आयोजन होगा. कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता में चित्रकूट धाम के रामस्वरूपाचार्य, उत्तर प्रदेश से नीलम शास्त्री, मध्य प्रदेश से रामेश्वर उपाध्याय, रामपुर से रघुनंदन ठाकुर आदि शिरकत करेंगे. बैठक में अमरेंद्र कुमार सिंह, हरिकिशोर सिंह कर्ण, रत्नाकर झा, प्रमोद मिश्रा, सुनील चटर्जी आदि उपस्थित थे..
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है