बिहार सरकार के वेलफेयर विभाग से संचालित विश्वविद्यालय परिसर स्थित राजकीय कल्याण छात्रावास संख्या-तीन के स्टूडेंट्स के बीच गुरुवार को भी जनवरी, फरवरी और मार्च का खाद्यान्न (राशन) वितरित किया गया. वितरण छात्रावास अधीक्षक डॉ दीपक कुमार दिनकर की निगरानी में कराया गया. अधीक्षक ने बताया कि कल्याण विभाग द्वारा नियमानुसार सभी स्टूडेंट्स को प्रति माह के हिसाब से नौ किलो चावल और छह किलो गेहूं दिया गया. वेलफेयर एसटी छात्रावास संख्या तीन में नामांकन के लिए 100 सीट निर्धारित है. जिस पर इंटरमीडिएट से लेकर पीजी तक के छात्रों का नामांकन लिया जाता है. अधीक्षक ने हॉस्टल की साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया. अधीक्षक ने छात्रावास के विजिटर रजिस्टर और उपस्थिति पंजी की भी जांच की.
Bhagalpur News : वेलफेयर हॉस्टल के स्टूडेंट्स के बीच खाद्यान्न वितरित
राजकीय कल्याण छात्रावास संख्या-तीन के स्टूडेंट्स के बीच गुरुवार को खाद्यान्न (राशन) वितरित किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement