बोरे में भर कर भेजा भोजन, खाने से सभी कर रहे पहरेज
भागलपुर : अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास बालक में बने आइसोलेशन सेंटर में मरीज एवं यहां कार्यरत स्टॉफ के लिए पका भोजन बोरे में भर कर भेजा जा रहा है. छात्रावास के मुख्य गेट पर ही भोजन पटक कर इसे देनेवाले चले जा रहे हैं. यहां तैनात गार्ड को भोजन उठा कर अंदर करना पड़ता है साथ […]
भागलपुर : अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास बालक में बने आइसोलेशन सेंटर में मरीज एवं यहां कार्यरत स्टॉफ के लिए पका भोजन बोरे में भर कर भेजा जा रहा है. छात्रावास के मुख्य गेट पर ही भोजन पटक कर इसे देनेवाले चले जा रहे हैं. यहां तैनात गार्ड को भोजन उठा कर अंदर करना पड़ता है साथ ही सभी के बीच ले जाकर परोसना होता है. इससे यहां के लोगों में आक्रोश पनप गया है.
शनिवार शाम को गेट पर ही खाना पटक कर कर्मी निकल गये. यहां तैनात गार्ड लगातार उससे कहते रहे कि गेट खोल देते है गाड़ी से ही सही आप खाना अंदर लेकर चले जाएं. लेकिन एेसा नहीं हुआ.
बोरा भी रहता है गंदा यहां भर्ती संदिग्ध और कर्मी के लिए गंदे बोरे में पका हुआ भोजन पैकेट में भर कर पहुंचाया जा रहा है. इसे देखने के बाद कोई भी खाने से पहरेज कर रहे हैं. हालांकि इसकी शिकायत किससे करें क्योंकि कोई अधिकारी इधर नहीं आते हैं. शनिवार को यहां भर्ती लोगों ने हंगामा कर दिया था.