सुलतानगंज बाजार में ठेले पर नाश्ते की दुकान चलाने वाले मुन्ना साह शरीर पर तेल गिरने से रविवार को गंभीर रूप से घायल हो गये थे. घटना के बाद परिजन उन्हें लेकर पहले स्थानीय पीएचसी गये. डाॅक्टरों ने उनकी स्थिति गंभीर बताते हुए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान ही रविवार देर रात उसकी मौत हो गयी. सोमवार को पीआइ मिलने के बाद बरारी पुलिस ने मृतक की पत्नी कैली देवी का फर्द बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पत्नी कैली देवी ने बताया कि उनके पति मुन्ना साह (46) पिछले कई वर्षों से सुलतानगंज में झिल्ली व नाश्ते की दुकान लगाते थे. रविवार को गर्म तेल की कढ़ाई उनके पति के शरीर पर गिर गयी. कैली देवी ने बताया कि उनके पति घर में इकलौते कमाने वाले सदस्य थे. उन दोनों की एक 10 साल की बेटी भी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है