सिल्क सिटी की सड़कों पर बनेगा फुट ओवरब्रिज, जानें क्या होगी सहूलियत

भागलपुर : सिल्क सिटी की सड़कों पर फुट ओवर ब्रिज बनेगा. निर्माण पथ निर्माण विभाग करायेगा. जगह चिह्नित कर लिया गया है, नक्शा बन रहा है. नक्श बनने के बाद एस्टिमेट की मंजूरी लेकर टेंडर की प्रक्रिया अपना फुट ओवर ब्रिज का निर्माण शुरू होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2020 6:43 AM

भागलपुर : सिल्क सिटी की सड़कों पर फुट ओवर ब्रिज बनेगा. निर्माण पथ निर्माण विभाग करायेगा. जगह चिह्नित कर लिया गया है, नक्शा बन रहा है. नक्श बनने के बाद एस्टिमेट की मंजूरी लेकर टेंडर की प्रक्रिया अपना फुट ओवर ब्रिज का निर्माण शुरू होगा.

फुट ओवर ब्रिज के साथ लोगों के चढ़ने-उतरने के लिए एस्केलेटर भी लगाया जा सकता है. साल के अंत में फुट ओवर ब्रिज का निर्माण शुरू हो जायेगा. इससे सबसे ज्यादा सुविधा स्कूली बच्चों को मिलेगी. पहले फेज में स्कूल के सामने की सड़कों पर फुट ओवर ब्रिज निर्माण कराना सुनिश्चित हुआ है, ताकि बच्चों को स्कूल से निकलने के बाद सड़क पार करने में असुविधा का सामना करना नहीं पड़े.

स्कूल में छुट्टी के वक्त बच्चे सड़क पार करने के लिए दौड़ लगा देते हैं, जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. अभिभावक भी अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित रहते हैं. पहले फेज में यहां बनेगा फुट ओवर ब्रिज : बरारी रोड में माउंट कार्मेल, बौंसी रोड में सेंट टेरेसा, कजरैली रोड में होराइजन व तिलकामांझी में शिशु मंदिर के सामने फुट ओवर ब्रिज का निर्माण होगा.

इधर, सुलतानगंज-तारापुर रोड पर पथ निर्माण विभाग अंडरपास का निर्माण करायेगा. नक्शा तैयार हो रहा है. नक्शा बनने के बाद एस्टिमेट तैयार कर प्रोजेक्ट की स्वीकृति लेकर टेंडर की प्रक्रिया अपना अंडरपास का निर्माण शुरू होगा. विभागीय अधिकारी के अनुसार अंडरपास की आवश्यकता को देखते हुए निर्माण कराने का निर्णय लिया गया है. अंडरपास बनने से दुर्घटना की संभावना कम रहेगी.

posted by ashish jha

Exit mobile version