भागलपुर की मेजबानी में सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में राज्यस्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल अंडर-15 बालक प्रतियोगिता शनिवार से शुरू हुई. पहले दिन चार मैच खेले गये. इससे पहले प्रतियोगिता का सांसद अजय कुमार मंडल, जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया और खिलाड़ियों से परिचय भी प्राप्त किया. प्रतियोगिता के पहले दिन 11 जिलाें की स्कूली टीम मौके पर मौजूद थी. इसमें मेजबान भागलपुर, पूर्णिया, कटिहार, जमुई, पश्चिम चंपारण, कैमूर, लखीसराय, दरभंगा, सारण, जहानाबाद सहित अन्य जिलों की टीम थी. जिला खेल पदाधिकारी ने कहा कि रविवार को बचे हुए मैच सुबह आठ बजे से खेले जायेंगे. उद्घाटन के मौके पर माउंट कार्मल और भारत स्काउट एंड गाइड के बच्चों ने बैंड पर मार्च पास्ट किया गया, जबकि किलकारी के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर समा बांध दिया. दरभंगा व पश्चिम चंपारण की टीम जीती पहले मैच में दरभंगा ने लखीसराय को 3-0 से पराजित कर दिया. टीम की ओर से पहला गोल दरभंगा के खिलाड़ी अलीन अल्बट ने किया. दूसरा गोल भी अलीन अल्बट ने ही किया. जबकि तीसरा नबाबुल हक ने किया. दूसरे मैच में पश्चिम चंपारण की टीम जहानाबाद को दो गोल से हराकर विजेता बननी. पश्चिम चंपारण की तरफ से पहला गोल अर्जुन कुमार और दूसरा गोल साजिद आलम ने किया. अंतिम मैच में कटिहार व जमुई की टीम के बीच मुकाबला बराबरी पर रहा. दोनों टीम निर्धारित समय में एक-एक गोल दाग पायी. मौके पर जिला फुटबॉल संघ के सचिव फारुख आजम, अजय राय, नसर आलम, नीरज कुमार, निखिल कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है