सबौर: एनएच 80 पर सड़क दुर्घटना में फुटबॉल खिलाड़ी की मौत, दूसरा जख्मी
एनएच 80 पर ममलखा के पास मंगलवार की शाम सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया
एनएच 80 पर ममलखा के पास मंगलवार की शाम सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे सबौर पुलिस ने उपचार के लिए भागलपुर भेज दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार ममलखा हाईस्कूल के आसपास हुई दुर्घटना में दामोदर मंडल के 23 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि केदार मंडल के 22 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार जख्मी हो गया. जिसका इलाज मायागंज में चल रहा है. बताया जा रहा है कि लैलख में आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट में मैच खेलने के लिए गए हुए थे, जहां से लौटने के दौरान हादसा हुआ. इस घटना के बाद आसपास के लोगों में आक्रोश देखने को मिला. इस संबंध में सबौर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विवेक कुमार जायसवाल ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत व एक घायल हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है