Bhagalpur News: फुटबॉल: सकरीगली साहेबगंज की टीम सेमीफाइनल में पहुंची
अंगिक इंडिया फाउंडेशन के तत्वावधान में उच्च विद्यालय मथुरापुर के खेल मैदान पर आयोजित सुधीर प्रसाद राम मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का टूर्नामेंट के छठे दिन शुक्रवार को टूर्नामेंट का पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला एनटीपीसी गंगा बिहार बालुघाट और एसवाईएफसी सकरी गली साहेबगंज के बीच खेला गया.
प्रतिनिधि, कहलगांव
अंगिक इंडिया फाउंडेशन के तत्वावधान में उच्च विद्यालय मथुरापुर के खेल मैदान पर आयोजित सुधीर प्रसाद राम मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का टूर्नामेंट के छठे दिन शुक्रवार को टूर्नामेंट का पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला एनटीपीसी गंगा बिहार बालुघाट और एसवाईएफसी सकरी गली साहेबगंज के बीच खेला गया. जिसमें एसवाईएफसी सकरी गली साहेबगंज 5-0 से विजयी रही. सकरीगली साहिबगंज की ओर से विजयी टीमों के 18वें, 54वें और 59वें मिनट व गिरधारी एक्का ने 37वें मिनट और रोहित ने 57वें मिनट में अपनी टीम के लिए गोल कर 5-0 से बढ़त बना लिया. यह बढ़त अंत तक कायम रहा और टीम सेमीफाइनल में पहुंच गयी.दूसरा क्वार्टर फाइनल आज
रेफरी की भूमिका में संजय मुर्मू, लाइंसमैन की भूमिका में अंकज कुमार और अजय कुमार रहे. अमर कुमार सिंह और प्रवेश कुमार सिन्हा ने खेल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. पोल जज का कार्य अरुण कुमार एवं प्रशांत कुमार एवं शेख शमीम कर रहे थे. उदघोषक की भूमिका रामानंद रंजन ने निभाई. मैच का शुभारंभ अपूर्व कुमार सिन्हा एवं सुधांशु प्रसाद राम, ई.अमन कुमार सिन्हा के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला शनिवार को एसएफसी भागलपुर और एफसी मानिकपुर के बीच होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है