19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राम राज्य के लिए हमें राम जी की तरह होना होगा चरित्रवान

राम राज्य की कल्पना बिना राम जी के साकार नहीं हो सकता है. हम सभी के हृदय में प्रभु श्रीराम विराजमान हैं. केवल हमें अपनी चेतना को जागृत करने की आवश्यकता है.

राम राज्य की कल्पना बिना राम जी के साकार नहीं हो सकता है. हम सभी के हृदय में प्रभु श्रीराम विराजमान हैं. केवल हमें अपनी चेतना को जागृत करने की आवश्यकता है. हम अपने चरित्र का निर्माण करें और हमारा समाज अपने आप निर्माण होता चला जायेगा. प्रभु श्रीराम अपने पिता के वचन के लिए अपना राज्य त्याग कर वन की ओर प्रस्थान कर गये. आज बच्चे अपने पिता को त्याग कर घर से निकाल देते हैं. यह राम राज्य की परिकल्पना नहीं हो सकती. हमें हर घर तक भगवान प्रभु श्रीराम के चरित्र का गुणगान करना होगा. उक्त बातें कथा व्यास अर्चना सिंह ठाकुर ने बरारी पिपली धाम में आयोजित भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन बुधवार को श्रीराम के चरित्र पर प्रवचन करते हुए कही.

प्रभु राम से समर्पण और त्याग को सीखेंकथा व्यास अर्चना सिंह ठाकुर ने कहा कि बच्चे-बच्चे को राम क्या है, यह समझना होगा. राम मानव जीवन के उच्चतम शिखर का नाम है. राम जीवन जीने की कला है. प्रभु राम से समर्पण और त्याग को सीखें. कथा में प्रहलाद के चरित्र का चित्रण करते हुए उन्होंने कहा कि भगवान सर्वत्र हैं. केवल हमें पूर्ण विश्वास होना चाहिए. प्रहलाद के विश्वास के कारण नरसिंह भगवान खंभा फाड़ के प्रकट हो गये, फिर भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव प्रसंग पर कथा हुई. मुख्य यजमान विश्वनाथ यादव व उनकी धर्मपत्नी रानी देवी थीं. मौके पर पंडित प्रवीण झा, मोहित कुमार, मिथुन यादव, अजय कुमार, संजय कुमार, सूरज कुमार, प्रमोद कुमार, प्रेमनाथ यादव, मनोज कुमार, अमरेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.

मां गंगा की स्थापित प्रतिमा का हुआ विसर्जन

भागलपुर. मां गंगा पूजन समिति मोहनपुर नरगा में तीन दिवसीय गंगा पूजनोत्सव संपन्न हुआ. इसके बाद बुधवार को स्थापित मां गंगा की प्रतिमा, रामदरबार श्री राम, लक्ष्मण, सीता एवं हनुमान जी की प्रतिमा का विसर्जन मोहनपुर ढाब में कर दिया गया. मौके पर पंडित अजीत चौधरी, महंत बौकु दास, सचिव जवाहरलाल मंडल, व्यवस्थापक गंगा मंडल, संयोजक जगतराम साह कर्णपुरी, कुबेर मंडल, जयप्रकाश साह, आशीष कुमार, पूरन साह, रामचंद्र चौहान, सहलेंद्र, श्रीकांत मंडल आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें