दुकान से जबरन 10 हजार रुपये निकाल लेने का आरोप, केस दर्ज

थाना क्षेत्र की एक महिला की दुकान से 10 हजार रुपये जबरन निकाल लेने का मामला प्रकाश में आया है

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 12:31 AM

थाना क्षेत्र की एक महिला की दुकान से 10 हजार रुपये जबरन निकाल लेने का मामला प्रकाश में आया है. घटना रेफरल अस्पताल गेट समीप पन्नी की झोपड़ी में चाय की दुकान चला कर परिवार का भरन पोषण करने वाली महिला का है. दुकान के गल्ले में रखे 10 हजार रुपये जबरन निकाल लिया गया. पीड़िता चांदमणी भारती ने मामले में दो नामजद व दो तीन अज्ञात के विरुद्ध थाना में मामला दर्ज कराया है. पीड़िता ने बतायी कि गल्ले में चदरा खरीदने के लिए 10 हजार रुपये रखा था, ताकि दुकान सुरक्षित कर सकें. मैं बाथरूम गयी थी. आयी, तो देखा कि मेरे गांव के दो नामजद व तीन अज्ञात गल्ला में रखे 10 हजार रुपये ले लिया. मांगने पर गाली गलौज कर जान मारने की धमकी देने लगा. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

दंपती को घर से बाहर करने का आरोप, मामला दर्ज

सुलतानगंज थाना रोड के एक दंपती को घर के अन्य सदस्यों ने घर से निकालने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता स्नेहा देवी ने थाना में आवेदन देकर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़िता ने दर्ज मामले में बताया है कि मेरा भैंसूर उनके पुत्र तथा देवर हम दोनों पति-पत्नी को घर में रहने नहीं देते हैं. घर से नहीं निकलने पर मारपीट करते हैं. एक आरोपित बार-बार हथियार दिखा कर बोलता हैं कि घर से नहीं निकलेगा तो तुमको और बेटा को गोली मार देंगे. बुधवारको मेरे भैसूर ने मेरी किराना दुकान का सामान फेंकने लगा. विरोध करने पर सभी ने मेरे व मेरे पति से मारपीट की, जिसमें मैं जख्मी हो गयी. मेरी दुकान के काउंटर में रखे पांच हजार रुपये ले लेने का आरोप लगाया है. पूर्व में भी मारपीट करने की बात कही है. उसने कहा कि मैं छोटी जाति में आती हूं. अंतर जाति विवाह की हूं. इसलिए मेरे ससुराल वाले मुझसे मारपीट करते हैं. घर से निकालते हैं. थानाध्यक्ष प्रिय रंजन ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है.

समोसा व मिठाई उधार नहीं देने पर मारपीट, मामला दर्ज

कटहरा में नशे में तीन युवकों ने मारपीट कर दुकान का सामान फेंक देने सहित अन्य आरोप लगाएक महिला ने थाना में केस दर्ज करायी है. बताया कि दुकान पर मेरा देवर बैठा था. आरोपित उधार में समोसा व मिठाई मांगा. नहीं देने पर दुकान पर बैठे देवर से मारपीट कर दुकान का सामान फेंक दिया. गल्ले में रखे रुपये, देवर के गले का चेन लेकर फरार हो गये. थानाध्यक्ष प्रिय रंजन ने बताया कि महिला के आवेदन पर मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version