24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विदेशी शराब बरामद, एक गिरफ्तार

महेशी गांव के समीप एक पशु आहार की दुकान में छापेमारी कर पुलिस ने दीवान पलंग में छिपा कर रखे 151.75 लीटर अंग्रेजी शराब व 48 लीटर केन बियर बरामद कर एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया

सुलतानगंज-भागलपुर मुख्य मार्ग महेशी गांव के समीप एक पशु आहार की दुकान में छापेमारी कर पुलिस ने दीवान पलंग में छिपा कर रखे 151.75 लीटर अंग्रेजी शराब व 48 लीटर केन बियर बरामद कर एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया. प्रभारी थानाध्यक्ष बबलू कुमार पंडित ने बताया कि रविवार देर रात गुप्त सूचना मिली कि महेशी गांव के समीप देव ट्रेडर्स पशु आहार के गोदाम में अधिक मात्रा में विदेशी शराब रखी गयी है. सूचना मिलते ही पुलिस दल बल के साथ पहुंची. रविवार की देर रात पशु आहार दुकानदार के समक्ष गोदाम को सील कर दिया. सोमवार को दुकान की घेराबंदी कर गोदाम में रखे दीवान पलंग के बॉक्स से कई पेटी विदेशी शराब के साथ केन बियर बरामद किया. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि सुलतानगंज पुलिस की तस्करी कर लायी जा रही अंग्रेजी शराब के कारोबारी पर पैनी नजर थी. जब्त शराब में रॉयल स्टैग 750 एमएल, कुल 72 बोतल, 500 एमएल के कुल 83 बोतल, सिगेंन्चर प्रीमियम स्मूथ व्हिस्की 750 एमएल कुल सात बोतल है. सभी अंग्रेजी शराब पश्चिम बंगाल मार्का का बताया जा रहा है. कुल 151.75 लीटर अंग्रेजी शराब व 48 लीटर कैन बियर के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है. शराब कारोबारी मिर्जागांव के विनोद साह का पुत्र मिथलेश कुमार (33) से पुलिस पूछताछ कर रही है. मामले में कौन कौन जुड़े है पुलिस छानबीन में जुटी है. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में स्वयं के बयान पर मामला दर्ज किया जा रहा है. आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने के बाद मंगलवार को

गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जायेगा.

अपहृत महिला खरीक चौक पर पुलिस को मिली

अपहृत महिला खरीक चौक पर पुलिस को मिली. नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा नेबताया कि 16 अगस्त को प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी थी कि पत्नी घर से 10 दिन पहले कहीं चली गयी है, जो लौट कर वापस घर नहीं आयी है. काफी खोजबीन के पश्चात पता चला कि खरीक थाना के शिवगंज के दीपक कुंवर पत्नी को शादी की नीयत से बहला फुसला कर भगा कर ले गया है. परवत्ता थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. तकनीकी अनुसंधान में अपहृता खरीक चौक पर पुलिस को मिली. चिकित्सीय जांच व 164 के बयान के पश्चात विधि संवत कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें