वरीय संवाददाता, भागलपुर वन विभाग की रात्रि पेट्रोलिंग टीम ने 26 दिसंबर को तड़के सुबह गुड़हट्टा चौक के समीप पिकअप वैन में चिलबिल की 45 पीस लकड़ी का गोल जब्त किया. रेंजर रूपम कुमार सिंह व टीम ने बांका से आ रहे वाहन को जांच के लिए रोका. लकड़ी से संबंधित कागजात व परिवहन अनुज्ञा पत्र की मांग करने पर ड्राइवर ने किसी भी प्रकार का कागजात नहीं दिखाया. वन विभाग की टीम ने ड्राइवर मो फिरदौस व लकड़ी व्यापारी मो मुश्ताक को गिरफ्तार कर लिया. गाड़ी को जब्त कर सुंदरवन लाया गया. शुक्रवार को कोर्ट में प्रस्तुत किया गया. वहीं कोर्ट ने बांड भराकर दोनों को छोड़ दिया. रेंजर ने कहा कि लकड़ी के माफिया पर कार्रवाई जारी रहेगी. वहीं वनरक्षी आदित्य अभिनव ने कहा कि कोई भी माफिया भागलपुर वन प्रमंडल की सीमा में अवैध तरीके से लकड़ी का परिवहन नहीं कर सकता है. पेट्रोलिंग टीम में वनपाल सुभाष चंद्र यादव, वनरक्षी श्याम बाबू ठाकुर, कुंदन इत्यादि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है