15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क मरम्मत के नाम पर हुई खानापूर्ति, अब मिल रहा दर्द

शहर की बदहाल सड़कों की मरम्मत के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गयी. मुख्य मार्गों से लेकर गली-मुहल्ले की सड़क पर छोटे-बड़े गड्ढों और कटाव पर लेप लगाकर इतिश्री की गयी है.

कहीं गड्ढों भरी गयी बड़ी-बड़ी गिट्टी, कटाव पर लेप लगाकर कर दिया है इतिश्रीवरीय संवाददाता, भागलपुर

शहर की बदहाल सड़कों की मरम्मत के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गयी. मुख्य मार्गों से लेकर गली-मुहल्ले की सड़क पर छोटे-बड़े गड्ढों और कटाव पर लेप लगाकर इतिश्री की गयी है. शहर में कई ऐसे मार्ग हैं जो पैदल चलने लायक नहीं बचे हैं. बारिश के बाद जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे निकल आये हैं. पहले तो सड़क निर्माण की गुणवत्ता से समझौता किया गया और अब जब वह जर्जर हो गई है तो मरम्मत के नाम पर लीपापोती कर सरकारी राशि की चपत लगायी गयी है. जिन सड़कों के गड्ढे भरे भी गये हैं उनमें भी लापरवाही बरती गयी है. कहीं गड्ढ़े में बड़ी-बड़ी गिट्टी भर दी गयी है तो कहीं सीमेंट से ज्यादा डस्ट, गिट्टी और रेत मिला रहने से उखड़ गयी है. इस दौरान न तो लेवल मिलाया गया और न ही अन्य मानकों का पालन किया है. इसका ताजा उदाहरण शीतला स्थान से गुड़हट्टा चौक सड़क है, जिस पर तीसरी बार गड्ढों पर लेप लगाया है और वह भी नहीं टिक सका है. नतीजा, शहर की सड़कों से लोगों को दर्द मिल रहा है.

दर्द देने में निगम प्रशासन भी नहीं छोड़ रहा कोई कसर

यहां के लोगों को दर्द देने में निगम प्रशासन भी कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. नाला उड़ाही के नाम पर गाद निकाल कर छोड़ दिया गया है. यह हाल गुड़हट्टा चौक से शीतला स्थान रोड की है. 20 दिनों में 350 मीटर से ज्यादा उडाही नहीं कर सका है. पिछले दो दिनों से ठप कार्य सोमवार को कुछ ही घंटे हुआ. जोनल कार्यालय के सामने सिकंदरपुर जाने वाली सड़क पर महीनों से जलजमाव है, वहां पानी निकासी के लिए लगाये गए सफाईकर्मी भी लौट गये हैं.

मशाकचक राेड में 15 दिनों से चल रहा कार्य अबतक तक नहीं हुआ पूरा

मशाकचक राेड में 15 दिन से जलापूर्ति के लिए पाइपलाइन का कार्य चल रहा है लेकिन अबतक यह पूरा नहीं हुआ है. आवागमन में लाेगाें काे परेशानी हाे रही है. बगल में आधा दर्जन से ज्यादा छाेटे-बड़े नर्सिंग हाेम हैं, जहां एंबुलेंस का भी आना-जाना लगा रहता है लेकिन, सिंगल लेन की सड़क रहने के चलते अब दिक्कत हाे रही है. उधर से काेई चारपहिया वाहन आ जाये, ताे पैदल चलने में भी दिक्कत हाे रही है. यही हाल जिला जज आवास स्थित लाजपत पार्क माेड़ के पास है, जहां पाइप काे आपस में जाेड़ने के लिए गड्ढ़ा खाेदकर छाेड़ा है. वहां भी कार्य पूरा नहीं हाे सका है. आदमपुर में सीएमएस स्कूल के सामने की सड़क पर दाे जगह रात-दिन कार्य चल रहा है, लेकिन यहां भी पाइप जाेड़ने का कार्य पूरा नहीं हाे सका है.

खोदी गयी सड़क को मिट्टी भर कर छोड़ने से लोगों की बढ़ी मुश्किलें

शहर में ऐसी कई जगह है, जहां पाइपलाइन में काम करने के लिए सड़क को दोबारा खोदी गयी है. कुछ जगहों पर तो खोदने के कई दिनों बाद भी गड्ढे हैं. वहीं, जहां खोदी गयी सड़क को मिट्टी से भरी गयी है, उसको पक्कीकरण नहीं किया है.आदमपुर में चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा के बगल की रोड आज भी मिट्टी वाली उबड़-खाबड़ है. इसको भरने से डेढ़ महीना बीत चुका है.भीखनपुर गुमटी नंबर-3 के सिग्नल के पास खोदी गयी सड़क को ढाई माह पहले मिट्टी से भरी गयी है लेकिन, यहां भी पक्कीकरण नहीं कराया गया है. बाइक लगाना मुश्किल हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें